Chhattisgarh Assembly Winter Session : रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। यह सत्र कुल 4 बैठकों का होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे और विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। सत्र के पहले दिन का एजेंडा काफी व्यस्त और चर्चाओं से भरा रहेगा।
यह भी पढ़े :- Omar Abdullah on EVM: सीएम बनते ही बदल गए, EVM के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस
आज सुबह 11 बजे (Chhattisgarh Assembly Winter Session) सत्र का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विधायी कार्य शुरू किए गए।
सत्र की शुरुआत में प्रश्नकाल के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने उनके सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2021 से 2024 के बीच सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की कुल 563 शिकायतें दर्ज हुई हैं। मंत्री ने कहा कि शिकायतों की जांच प्रक्रिया चल रही है और इसमें कलेक्टर को शामिल किया गया है।
सुशांत शुक्ला ने यह भी पूछा कि इन मामलों में अब तक कितने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस पर मंत्री वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में गलत तरीके से दिए गए पट्टों की भी जांच कराई जाएगी।
चार विधेयक होंगे पेश
इस सत्र में राज्य सरकार चार अहम विधेयक पेश करेगी, जिनमें शामिल हैं:
1. छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक 2024
2. छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2024
3. छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम 1956
4. छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961
इन विधेयकों पर चर्चा सत्र के दौरान कराई जाएगी, जो कई नए प्रावधान और संशोधन लेकर आएंगे।
वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट
पहले दिन का एक और प्रमुख आकर्षण वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट रहा। बजट पेश किए जाने के बाद इस पर चर्चा का आयोजन 17 दिसंबर को होगा। सरकार के मुताबिक, यह बजट राज्य के विकास और योजनाओं को गति देने के लिए अहम होगा। (Chhattisgarh Assembly Winter Session)