Chhattisgarh : रायगढ़ जिले में कुक्कुट पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि, त्वरित नियंत्रण उपाय किए गए

राज्य एवं जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम गठित, नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच की गई। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा 31 जनवरी 2025 को जारी रिपोर्ट में पक्षियों में उच्च पैथोजनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

त्वरित नियंत्रण एवं रोकथाम की कार्यवाही

रोग की पुष्टि होते ही राज्य और जिला स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम गठित कर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा संक्रमित क्षेत्र में सभी कुक्कट पक्षियों, अंडों, और पोल्ट्री आहार का नियमानुसार विनष्टिकरण किया जा रहा है। प्रभावित पशुपालकों एवं व्यक्तियों को भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :- रायपुर नगर निगम चुनाव: सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का सख्ती से पालन करें – सामान्य प्रेक्षक श्रीमती इफ्फत आरा

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे को इंफेक्टेड जोन घोषित कर सभी पोल्ट्री उत्पादों के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त, 1 से 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित कर पोल्ट्री और अंडों की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सावधानी एवं सतर्कता आवश्यक

बर्ड फ्लू पक्षियों में एक संक्रामक रोग है, हालांकि अब तक मनुष्यों में इसके संक्रमण के प्रमाण नहीं मिले हैं। फिर भी, इससे जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, और सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने एवं नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। (Chhattisgarh )

नागरिकों से अपील – घबराने की जरूरत नहीं

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि बर्ड फ्लू को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमण केवल रायगढ़ के शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र तक सीमित है, और राज्य के अन्य किसी हिस्से में ऐसी स्थिति की सूचना नहीं है।

पोल्ट्री उत्पाद पोषण से भरपूर होते हैं और कुपोषण दूर करने में सहायक होते हैं। स्वच्छता और पर्याप्त तापमान पर पकाने के बाद पोल्ट्री उत्पादों का सेवन सुरक्षित है।

राज्य सरकार स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। (Chhattisgarh )

Back to top button
error: Content is protected !!