यहां पढ़ें मुख्यमंत्री बघेल के बजट की अब तक की महत्वपूर्ण घोषणाएं, नए चिकित्सालय से लेकर महाविद्यालय तक बहुत कुछ

Chhattisgarh Budget 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Budget 2023 : सीएम भूपेश बघेल पेश कर रहे हैं अपने कार्यकाल का अंतिम बजट, जानिए प्रमुख घोषणाएं

Chhattisgarh Budget 2023 : बजट की महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • प्रदेश में 50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच, मार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।
  • ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान।
  • खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।
  • राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
  • रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 807 करोड़ की घोषणा।
  • राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 200 करोड़ की घोषणा।
  • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए 990 करोड़ की घोषणा।

यह भी पढ़ें : होली के दौरान इन राज्यों में कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरुरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं

  • प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।
  • 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
  • राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
  • सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
  • नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
  • 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पांचवीं बार राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य के बजट 2023 वाले ब्रीफकेस के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे। ब्रीफकेस में गाय के गोबर के रंग में रंगी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ कामधेनु प्रदर्शित है।

Related Articles

Back to top button