Chhattisgarh Budget 2023 : सीएम भूपेश बघेल पेश कर रहे हैं अपने कार्यकाल का अंतिम बजट, जानिए प्रमुख घोषणाएं

Chhattisgarh Budget 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवीं बार राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर रहे हैं। सोमवार दोपहर 12.30 बजे सीएम भूपेश बघेल ने अपना बजट भाषण शुरू किया। गौरतलब है कि यह बजट मुख्यमंत्री बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है इसलिए इस बजट को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Budget 2023 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहली बार पेश किया जाएगा E-बजट, विधानसभा पहुंचे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पांचवीं बार राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य के बजट 2023 वाले ब्रीफकेस के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे। ब्रीफकेस में गाय के गोबर के रंग में रंगी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ कामधेनु प्रदर्शित है।

Chhattisgarh Budget 2023

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO

Chhattisgarh Budget 2023 : बजट की प्रमुख घोषणाएं

  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
  • 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी। 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800।
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया।
  • रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना।
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : होली के दौरान इन राज्यों में कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरुरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

  • नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो।
  • मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना।
  • 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
  • धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान।
  • पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान।

Related Articles

Back to top button