Trending

छत्तीसगढ़ : डॉक्टर क्षितिज साहू बने नेत्र सहायक अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष

रायपुर : छतीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा के दिशा निर्देश में संघ से सम्बंधित नेत्र सहा चिकित्सा अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डॉ एस एस सोनी द्वारा कुरूद विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू को उनकी कार्य शैली को देखते हुए नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद का उत्तरदायित्व सौपा है ।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत रायपुर के पूर्व सभापति और समाज सेवक मुरारी मिश्रा द्वारा शराब छोड़ो आंदोलन की शुरुआत

जिससे प्रदेश के नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारीयो में हर्ष व्याप्त है व डॉ क्षितिज से चर्चा में उन्होंने कहा संघ की मत्वपूर्ण अभी कई वर्षों से लंबित मांग युक्तियुक्तकरण व पदौन्नति चैनल व अन्य राज्यो के भांति वेतनमान को अपने राज्य में शुरु करवाना पहली प्राथमिकता है व जो दायित्व मुझे सौपा है उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा अपने कैडर को नई ऊँचाई में ले जाने वरिष्ठ का मार्गदर्शन व अपने सभी साथियों का साथ जरूरी बताया ।

इसे भी पढ़े:BREAKING : महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कालीचरण गिरफ्तार, कालीचरण को रायपुर लाया जा रहा है

प्रदेश के समस्त पदाधिकारियो ने डॉ क्षितिज साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है डॉ क्षितिज शुरू से ही अपनी कार्यशैली के लिए जनमानस के बीच मे सेवा भाव के लिए कुरूद विकासखण्ड में अपनी अलग ही पहचान बना चुके है चाहे किसी मरीज को अपनी स्वयं की कार में जिला चिकित्सालय ले जाना हो चाहे मरीज को निःशुल्क चश्मा वितरण करना हो , दवाई दिलाना हो जो भी शासन की योजनाओं में शामिल हो अंतिम छोर तक मरीज की किसी भी प्रकार की अन्य समस्या हो त्वरित सेवा के माध्यम से उसे लाभ दिलाया जा सके ।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल : धान के सुरक्षित रख-रखाव हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है सभी उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण

डॉ क्षितिज को दायित्व मिलने पर मिलने पर प्रदेश पदाधिकारीयो में कार्यकारी अध्यक्ष नायर, महामंत्री आर डी दिवान, उपाध्यक्ष पीताम्बर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीपि सरकार, सचिव आर पी यादव, संजय शुक्ला, संगठन सचिव संजय पाठक, अमित चौरसिया, कार्यालय सचिव अभिषेक वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बोस गरियाबंद, एस पी देव गुरुशरण साहू, जी नायक, दुर्गेश नन्दिनी, जिला धमतरी नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ लोमेश कुर्रे, संरक्षक राधेश्याम कश्यप, देवेंद्र साहू बेलर, डी के शुक्ला, पी एन साहू, इंद्रजीत साहू, योगेंद्र बोर्झा, दुलेश ध्रुव, राजेश सोनी, चितेश साहू, दुतेंद्र कंवर, देवेंद्र साहू हसदा, सुमति साहू, प्रवीण टण्डन, गजानन्द पैकरा, गरियाबंद जिला अध्यक्ष नितेश सिन्हा,आरंग विकासखण्ड अध्यक्ष नवरंगे, दिव्या पांडे बस्तर, योगेंद्र रामटेके कांकेर, अशोक कश्यप कांकेर, संजय चंद्राकर महासमुंद, निखिल देवांगन महासमुंद, श्याम सुंदर साहू कसडोल, देवेंद्र डड़सेना रायपुर, मुकेश सिदार कोरबा, संजीव यादव राजनांदगांव, चन्द्रहास नाग, अमित सोनी, लोकेश सोनवानी, उमेश गोतमरे, के डी साहू, विनोद साहू, प्रदेश के समस्त पदाधिकारीयो ने बधाई दी ।

छत्तीसगढ़ : सिविल अस्पताल कुरूद ने डॉ क्षितिज साहू साहू को दी प्रदेश उपाध्यक्ष की उपाधि,पढ़ें पूरी खबर
डॉ क्षितिज साहू साहू को दी प्रदेश उपाध्यक्ष की उपाधि

Related Articles

Back to top button