छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत रायपुर के पूर्व सभापति और समाज सेवक मुरारी मिश्रा द्वारा शराब छोड़ो आंदोलन की शुरुआत

रायपुर : जिला पंचायत रायपुर के पूर्व सभापति और समाज सेवक मुरारी मिश्रा द्वारा शराब छोडाबो, गांव बचाबो, बाबा के संदेश , शराब मुक्त हो हमर प्रदेश के थीम के साथ नशा और शराब के खिलाफ लगातार 12वां वर्ष का पदयात्रा चटूवापुरी धाम से जैतखाम का पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुआ, जिसे पुजारी साधे सतनामी द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। पदयात्रा में बाबा जी का संदेश, शराब से होने वाला नुकसान का पाम्पलेट जनजागरूकता हेतु लोगो को बांटते हुए लोगो को शराब एवम नशे से दूर रहने आह्वान किया। साथ ही लोगों को पूर्ण शराब बंदी लागू करवाने हेतु शासन प्रशासन पर दबाव बनाने निवेदन किया गया।

इसे भी पढ़े:बड़ी खबर : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी, 2 मार्च से ऑफलाइन मोड पर होंगी माशिमं की परीक्षाएं, पढ़ें पूरी खबर

मुरारी मिश्रा ने पूर्ण शराबबंदी करने हेतु कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन सौपा, तथा कहा कि हमे रोड, भवन नहीं चाहिए इन सबसे ज्यादा जरूरी प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करना है, हम लोग विगत 12 वर्ष से लगभग 4 से 5 लाख लोगों से मिला सभी शराबबंदी के पक्ष में है, हालांकि बिहार जैसे शराबबंदी के लिए लोग एकजुट नही हो पा रहा हैं, जिस पर कलेक्टर महोदय ने मुरारी मिश्रा का समर्थन करते हुए कहा कि शराब एवम नशा एक सामाजिक बुराई हैं, तथा मैं भी शराबबंदी के समर्थन में हु, तथा आप पहले व्यक्ति हो जो मुझे शराबबंदी हेतु ज्ञापन सौंपने आये, मैं आपकी बातों को शासन तक जरूर पहुँचाऊँगा।।

 इससे पहले पदयात्रा में चटूवापुरी धाम में पुजारी साधे सतनामी, रंजीत सिंह चेल्हे, चंद्रकुमार कुर्रे, किरितपुर से सालिकराम साहू पूर्व सरपंच, गजानंद साहू, दीपक साहू, नीलकंठ साहू, तिलक पठारी, ललित सेन, कठिया से संतराम रात्रे, मंजीत रात्रे, जनपद सदस्य महेंद्र डहरे, भंडारी भागचंद बंजारे, रमेश डहरिया, गज्जू साहू, धर्मेन्द्र साहू, जुम्मन बेग, वीरेंद्र सिंह चौहान, राका से कैलाश घृतलहरे, द्वारिका घृतलहरे, राजू टंडन, रमेश टंडन, जौंन से गोवर्धन सेन, जेवरा से परमानंद पाटिल, राघव पाटिल, नागेश्वर कुमार साहू, कमलनारायण देवांगन, पथर्रा से योगेंद्र यदु, संतोष निषाद, धनीराम निषाद, महावीर साहू, प्रहलाद यदु, जुगरु साहू, शंकर साहू, प्रेमु साहू आदि ग्रामवासियों द्वारा पदयात्रा का स्वागत एवम समर्थन किया ।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : बेमेतरा पुलिस शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदो को कर रहे कंबल दान

पदयात्रा में मुरारी मिश्रा के साथ रमेश सोनी, देवनारायण बांधे, शैलेन्द्र अहिरवार, रिखीराम वर्मा, हिरसिंग ध्रुव, टेकराम कोल, जगदीश ध्रुव, गोपाल ध्रुव, सुधेराम नेताम, हरि ध्रुव, सेवक निषाद, राजेश यादव, मालिकराम यादव, गंगाराम रजक, सुमन रजक, कमल निर्मलकर, एल आर नेताम, राजा घृतलहरे, तिजराम कोसले, जाशेष साहू, हेमलाल कुर्रे, रामकुमार साहू, विष्णु प्रसाद साहू, इतवारी सोनकर, संजय विश्वकर्मा, प्रदीप गुप्ता, सुरेश साहू, रिंकू मिश्रा, कोमल यादव, ओमप्रकाश यदु, पुष्पेन्द्र वर्मा , महेश गिरी, पुनीत गायकवाड़ आदि लगातार पदयात्रा में सम्मिलित होकर चल रहे है।।

Related Articles

Back to top button