गरियाबंद न्यूज : कोविड-19 के बचाव के लिए टीकाकरण की अहमियत को समझने मे मदनपुर वासियों ने देर नही की, बल्कि समय रहते सुरक्षात्मक पहलुओं पर ध्यान देते लगातार कोरोना टीकाकरण मे अहम सहयोग दिये। परिणाम यह हुआ कि अब मदनपुर मे 18 प्लस एवं 45 प्लस के सभी 787 लोगों का शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत, ICMR ने जारी की गाइडलाइन
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विश्वदीप, जनपद पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ. एवं जिला चिकित्सा अधिकारी, हल्का पटवारी, पंचायत सचिव सहित जिला एवं जनपद के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच एवं नव युवा क्रांति मदनपुर समिति के सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन कार्यकर्ता, शिक्षक, महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों की कड़ी मेहनत एवं ग्रामवासियों ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की।
टीकाकरण के प्रारंभिक चरण में अफवाहों का सामना अवश्य करना पड़ा, किंतु पटवारी हल्का, पंचायत सचिव, मितानीन एवं युवा सदस्यों द्वारा ग्रामवासियों के सांथ बैठक आयोजित कर शत प्रतिशत टीकाकरण की लक्ष्य को पूरा करने के लिए सूची तैयार किया गया। ग्राम मदनपुर मे लक्षित सूची 18 प्लस 470 एवं 45 प्लस 317 इस प्रकार कुल 787 का टीकाकरण हेतु लक्ष्य था।
सूची के आधार पर डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरुक कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया, 12 मई 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे पर सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण स्थल मे सम्मान कर उत्साह वर्धन किया गया। ग्राम के युवा सरपंच मोतीराम दीवान, उपसरपंच वेदप्रकाश यादव पंचगण सहित टीकाकरण स्थल मे डंटे रहे। हल्का पटवारी मनोज खरे गांव मुहल्ला मे घुम-घुमकर चौक चौराहे से लोगों को टीकाकरण स्थल तक लाने का काम किया।
वे अपनी वाहन से भी लोगों को टीकाकरण सेंटर तक लाने मे निःस्वार्थ भाव से मदद किये। युवा दल के अध्यक्ष पुष्पक निषाद भी सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत संपर्क कर लोगों को टीकाकरण स्थल तक पहुंचाते गये। इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर शर्मा पीपरछेड़ी, आर.एच.ओ. शिवेन्द देवांगन, एन.एन.एम. सुमित्रा सोनी टीकाकरण शिविर में टीकाकरण करते समय भी लोगों को प्रेरित करते रहे।
आर.ई.ओ. किशन कश्यप, पूर्व सचिव कीर्तन साहू, मितानीन संयोजक यशोदा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा निर्मलकर, जयंत्री विश्वकर्मा लगातार कोरोना टीकाकरण शिविर मे उपस्थित रहकर लोगों को जागरुक करते रहे। ग्राम कोटवार, कामता नागेश, सेवाराम निषाद, नेपाल यादव, दयालु निषाद, पूर्व सरपंच एवं मितानीन जमुना ध्रुव, दुर्गा ध्रुव, निर्मला यादव, खेमीन ध्रुव, दशोदा यादव, युवा दल के सालिक नागेश, रामचंद ध्रुव, सोहन विश्वकर्मा, विनोद चौबे, सतीष ध्रुव, अशोक यादव, कांतिलाल यादव, रमेश गुप्ता, ग्राम पटेल सनत यादव सहित समस्त ग्रामीणों की सतत् प्रयास से ग्राम मदनपुर में सभा 18 प्लस 470 एवं 45 प्लस के 317 लोगों का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूर्ण किया गया।