Chhattisgarh : प्रदेश के जशपुर जिले में रविवार की तड़के 4 बजे एक दर्दनाक दुर्घटना हुई जिसमें ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह लोग पास के गांव में दशहरा के अवसर पर आयोजित नाटक देखकर लौट रहे थे. दुर्घटना Chhattisgarh के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तमता इलाके में हुई हैं।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh: फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन मेडिकल दुकानों पर चेकिंग और अवैध वसूली करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार
दशहरा के मौके पर हर्रामार गांव में नाटक मंचन का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए पंडरीपानी गांव के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वहां पहुंचे थे. नाटक समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, लेकिन मिर्जापुर गांव के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रॉली पलट गई।
मौके पर ही हुई तीन की मौत
दुर्घटना के दौरान ट्रॉली पलटने से उसमें सवार लोग ट्रॉली और इंजन के बीच बुरी तरह से दब गए. इस हादसे में दो महिलाएं, रनिका बाई और हीरासो बाई, की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद दर्दनाक था, और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस हादसे की जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी
Chhattisgarh पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 2 महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में रनिका बाई, हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं. वहीं, 8 लोग घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से टैक्टर चालक फरार हो गया है, पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।