हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर फटा बादल, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

Cloud Burst in Himachal: हिमाचल प्रदेश में 4 जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं। जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सुबह करीब 4:40 बजे एक ही रेंज में 3-5 बादल फटे हैं। अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। सभी डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं, डिप्टी कमिश्नर, SDRF, NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें:- INDIA गठबंधन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की इस्तीफे की मांग, कहा- उन्होंने विपक्ष को धमकाने की कोशिश की

CM ने कहा कि शिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से कई लोग लापता हैं। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत-बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। (Cloud Burst in Himachal)

अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटना

कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि रात को अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटना हुई। सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है। बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए। तलाशी अभियान जारी है। एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत समेत बचाव कार्य जारी है। लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है। (Cloud Burst in Himachal)

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने ली जानकारी

कुल्लू उपायुक्त ने कहा कि 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं। अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं PM नरेंद्र मोदी भारी बारिश और बादल फटने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। राहत कार्य जोरों से चल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की, जिससे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ। (Cloud Burst in Himachal)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की CM से बात

उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने पूर्व CM और एलओपी जयराम ठाकुर समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की। साथ ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया। (Cloud Burst in Himachal)

सरकार को दोष देना उचित नहीं: नेता प्रतिपक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई है। अलग-अलग जिलों में नुकसान हुआ है। रामपुर में भी बहुत नुकसान हुआ है। वहां 19 लोग लापता हैं, मंडी में 9 लोग लापता हैं, 4 मकान क्षतिग्रस्त हैं। यह चिंता का विषय है। इस समय सरकार को दोष देना उचित नहीं है, लेकिन पिछली आपदा के बाद इस बार मानसून के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए थी उसमें थोड़ी कमी है। (Cloud Burst in Himachal)

बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण

इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहेड़ा टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कल रात यहां बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है। 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपदा शिविर में जो लोग हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। बहाली का काम तेजी से किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द आपदा राहत कार्य किया जाए, हमने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित करने को कहा है। (Cloud Burst in Himachal)

बारिश से उफान पर नदी और नाले: CM धामी 

CM धामी ने कहा कि केदारनाथ मार्ग पर जहां 2 पुल कल बह गए थे वहां NDRF, SDRF पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने और जहां नदियां और नाले उफान पर हैं, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लोगों से कहा गया है। सभी को सतर्क रहने और आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद करने को कहा गया है। (Cloud Burst in Himachal)

Back to top button
error: Content is protected !!