Waterlogging in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के चलते सड़कों और कॉलोनियों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं दिल्ली के गाजीपुर में महिला और उसके बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए। संसद, सुप्रीम कोर्ट, एम्स, लुटियंस दिल्ली, भारत मंडपम, इंडिया गेट-रिंग रोड टनल, प्रगति मैदान समेत कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है। वहीं भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई, जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें:- वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 295 से ज्यादा लोगों की मौत, कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका ने पीड़ितों से की मुलाकात
दिल्ली ग्रीन पार्क इलाके में तीन दिन पहले पाइप लाइन टूटने से सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया था, जिसे अभी तक नहीं भरा गया है। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि कल 8:30 बजे खोड़ा कॉलोनी में एक मां-बेटे के नाले में गिरकर डूबने की सूचना मिली। हमने दोनों शवों को बरामद किया है, जांच में पता चला कि मृतक 23 साल महिला थी, वह अपने 3 साल बेटे के साथ सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी, जहां से वापस आते वक्त जलभराव की वजह से दोनों गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। (Waterlogging in Delhi)
नया भवन पहली बारिश में ही नहीं टिक सका: AAP
इस पर AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही बीजेपी और उपराज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ। सांसद ने कहा कि संसद का नया भवन पहली बारिश में ही नहीं टिक सका। यह बहुत शर्मनाक है। वहीं उन्होंने कहा कि इसी बीच एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, लेकिन बीजेपी और दिल्ली उपराज्यपाल इस पर पूरी तरह से चुप हैं। मयूर विहार फेज-3 इलाके में एक नाले का पुनर्निर्माण हो रहा था, जो कि दिल्ली एलजी के अंतर्गत आता है। इस नाले को ढका भी नहीं गया था, निर्माण के संबंध में कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। इस नाले में एक बच्चा गिर गया और उसे बचाने के लिए उसकी मां भी नाले में कूद गई। (Waterlogging in Delhi)
केंद्र से MCD के लिए फंड मांगा: सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस घटना में दोनों की जान चली गई। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया जब दिल्ली के वित्त मंत्री थे तब उन्होंने केंद्र से MCD के लिए फंड मांगा था, मनोज तिवारी भी लगातार कहते रहे कि केंद्र से MCD को फंड दिलवाएंगे, इस बजट से पहले आतिशी ने भी पत्र लिखा था। अब फिर से हमने वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। (Waterlogging in Delhi)
केजरीवाल ने दिल्ली को खतरनाक बनाया: मनोज
उन्होंने कहा कि बारिश आने से पहले ऑडिट (नालों की) करानी थी, मैंने कई बार पत्र लिखकर ऑडिट कराने को कहा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मेरे पत्र लिखने के बाद मुख्य सचिव पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। आपके पास अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए एक्ट पहले से है, बिल्डिंग को सील करने का कानून पहले से है, सिर्फ बहानेबाजी की जा रही है। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली को अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लोगों के लिए सबसे खतरनाक जगह बना दिया है। (Waterlogging in Delhi)
सरकार को कोई काम से मलतब नहीं: मनोज
दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठ गई है, जिसे कोई काम से मलतब नहीं है। उनको बस दाम से मतलब है कि कैसे उन्हें पैसा मिले और कैसे भ्रष्टाचार करने का मौका मिले। समाधान इसका ये है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार को हटाया जाए और PM मोदी के नेतृत्व में यहां पर सरकार बने। यहां पर भाजपा को लाया जाए। दिल्ली देश की राजधानी है, फिर भी यह निकम्मी सरकार अपनी गद्दी पर बैठी है, लेकिन वे कुछ करने को तैयार नहीं हैं। उनका ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार पर है। (Waterlogging in Delhi)
केजरीवाल सरकार को कोई परवाह नहीं: तरुण चुघ
उन्होंने कहा कि बिजली के करंट से दो और लोगों की जान चली गई। इसका समाधान दिल्ली से आप को हटाना है, आप कांग्रेस राज को देख चुके हैं। अब भाजपा और PM मोदी को मौका दीजिए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली को पेरिस, लंदन जैसा बनाने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने वाली आम आदमी पार्टी सत्ता के लालच में व्यस्त है। उन्हें दिल्ली में जलभराव की चिंता नहीं है बल्कि उन्हें अपने भ्रष्ट नेता अरविंद केजरीवाल को क्रांतिकारी साबित करने की चिंता है। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में 3 छात्रों की मौत हो गई, जिन्हें देश चलाना था उन्हें श्मशान घाट जाना पड़ा, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार को कोई परवाह नहीं। (Waterlogging in Delhi)
ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत: खंडेलवाल
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम की पोल खुल रही है। इनके सारे वादे झूठे हैं। इन्होंने अपने पास से मंजूर सारा पैसा अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिया है और सिर्फ फर्जी बिल दिखाए हैं। अगर आज बारिश हुई तो दिल्ली में फिर ट्रैफिक जाम होगा। आतिशी को स्कूल की छुट्टी करने की बजाय PWD की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि AAP की सरकार 9 सालों से दिल्ली में है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने सीवर और ड्रेनेज को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाए? थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है, दिल्ली के पूरे सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की जरूरत है। AAP को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए एक सुव्यवस्थित योजना बनानी चाहिए। (Waterlogging in Delhi)