CG News : पुलिस ने मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा

भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुन्ना भाई पार्थिवी कालेज में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामीनेशन (Foreign Medical Graduation Examination) में दूसरे के बदले एग्जाम दे रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी मनीष यादव निवासी गोमती नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, जो फर्जी आई डी बनाकर रिबादिया धुरविल हर्षद भाई की जगह परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़े :- गागड़ा ने कटाक्ष कर पूछा – जब विधेयक लोकसभा में 2016 में पेश हुआ तो बघेल ने पत्र किसको लिखा था ?

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। भिलाई 3 थाना अंतर्गत पार्थवी कॉलेज में बीते दिन 20 जुलाई को फॉरेन मेडिकल एजुकेशन एग्जामिनेशन (Foreign Medical Graduation Examination) का आयोजन किया गया था, जहां परीक्षा में प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच के दौरान एक अभ्यर्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद इस संबध में पार्थिवी कॉलेज की टीचर उपासना चंद्राकर ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंची और अनुचित साधन का इस्तेमाल कर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बीते दिन 20 जुलाई को एफएमजीई परीक्षा (Foreign Medical Graduation Examination) हुई थी। जिसमें रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई की जगह किसी और ने परीक्षा दी। इस शिकायत पर पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की, तो शिकायत सही निकली। मामले में लखनऊ निवासी मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। 

 आरोपी मनीष यादव उम्र 31 वर्ष पश्चिम बिहार कालोनी गोमतीनगर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 420,476,478,471,31 सहित सार्वजनिक परीक्षा अवधारणा अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्यवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button