CM Omar on Congress: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे। चुनाव में जीतने पर आप जश्न मनाते हैं, जब हारते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं। यह ठीक नहीं है। पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें EVM पर भरोसा है या नहीं। CM अब्दुल्ला ने कहा कि जब आप EVM के जरिए 100 से ज्यादा सांसद चुनते हैं, तब इसे अपनी पार्टी की जीत बताते हैं। दूसरे चुनाव में रिजल्ट आपके अनुकूल नहीं होता है तो इसे गलत बता देते हैं। ये ठीक नहीं हैं। अगर किसी पार्टी को EVM पर भरोसा नहीं है तो उसे चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन की सरकार है। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। सितंबर-अक्टूबर में हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीट मिली थी। जबकि कांग्रेस को 6 सीट मिली। यानी जम्मू-कश्मीर की सरकार कांग्रेस के सहयोग से बनी है। वहीं CM उमर ने केंद्र सरकार से अपना वादा निभाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म कर दिया था। इस दौरान इसे दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। (CM Omar on Congress)
LG के साथ पावर शेयर को बताया विवादास्पद
मुख्यमंत्री उमर ने LG के साथ पावर शेयर करने को कड़वा और विवादास्पद अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ पावर शेयर करती है। ये कड़वा और विवादास्पद अनुभव है। दिल्ली छोटा राज्य है। जबकि जम्मू और कश्मीर चीन और पाकिस्तान की सीमा से लगा एक बड़ा और रणनीतिक एरिया है। CM ने कहा कि पिछले दो महीनों में जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, मुझे अभी तक एक भी ऐसा उदाहरण नहीं मिला, जहां जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश होने से कोई लाभ मिला हो। ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है, जहां शासन या विकास का काम जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण मिला हो। जम्मू-कश्मीर में चुनाव सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण हुए हैं। हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने अस्पष्ट फैसला दिया। (CM Omar on Congress)