आज बलौदाबाजार दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय, 2100 हितग्राहियों को देंगे PM आवास का स्वीकृति पत्र

CM Sai Balodabazar Tour: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 7 नवंबर को बलौदाबाजार में 2100 आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र और 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौपेंगे। CM साय इस मौके पर लगभग 60.20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 32.32 करोड़ रूपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 27.88 करोड़ रूपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से बलौदाबाजार जिले में नहरों के रिमॉडलिंग और पक्की संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए 15.11 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Rajyotsava : उपराष्ट्रपति ने कहा “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समापन समारोह को किया सम्बोधित

वहीं विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण कार्य के लिए 6.82 करोड़ रूपए, बलौदाबाजार शहर के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड़, बीटी रोड़, सौदर्यीकरण, पाईपलाईन विस्तार, बस स्टैण्ड भवन का उन्नयन और अन्य निर्माण कार्य के लिए 6.37 करोड़ रूपए, नवीन जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण के लिए 1.74 करोड़, शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 1.11 करोड, नवापारा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख, सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यालय भवन निर्माण 60 लाख रूपए के कार्य शामिल हैं। (CM Sai Balodabazar Tour)

यह भी पढ़ें:- कॉर्पोरेट से लेकर ज्यूडिशियरी तक…हमें दलित, OBC और आदिवासी समुदाय के लोग नजर नहीं आते: राहुल गांधी

मुख्यमंत्री जिन नवनिर्मित नए कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें 10.05 लाख रूप्ए की लागत से भरसेला, भरसेली, ढाबाडीह, सलोनी, शुक्लाभाठा, जांगड़ा में एकल ग्राम नलजल योजना और रसेडी, करही में रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना शामिल है। इसी प्रकार 9.95 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित तीन सड़क निर्माण कार्य, के साथ ही सामुदायिक रैन बसेरा, ग्राम दशरमा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, बलौदाबाजार के अस्पताल में 74.56 लाख की लागत से 20 बेड आइसोलेशन वार्ड, अमेरा और लाहौद में जनऔषधि केन्द्र, देवरी में आंगनबाड़ी केन्द्र, भरसेला, मगरचबा, कंजी, खैरताल में सामुदायिक भवन, बलौदाबाजार शहर में कलेक्टोरेट से बस स्टैंड उद्यान तक बीटी रोड समेत विभिन्न कार्य शामिल हैं। (CM Sai Balodabazar Tour)

Back to top button
error: Content is protected !!