CM Sai in Sonakhan: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोनाखान की धरती से बलौदाबाजार जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों के लिए सोलर हाईमास्ट लगाने की घोषणा की है। इसमें 23 स्थानों में कुल 50 से ज्यादा नग सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है। सोलर हाईमास्ट लाइट लगने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थल सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अब तक 38.98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 15 हजार मीट्रिक टन धान का हुआ उठाव
इन स्थलों में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत सिंहासनपाट मंदिर केशला सोनाडीह, कबीरसंत समागम आश्रम चंगोरीपुरी,मावली माता मंदिर सिंगारपुर ,महामाया मंदिर तरेंगा,दुमनाथ मंदिर रामपुर ,विकासखंड कसडोल अंतर्गत सिध्दखोल वॉटर फॉल,अचानकपुर देव हिल्स नेचर रिसॉर्ट,बारनवापारा सेंचुरी तुरतुरिया, वीरनारायण सिंह सोनाखान,जैतखाम गिरौदपुरी धाम गिरौदपुरी, तुरतुरिया मातागढ़ विकासखंड पलारी अंतर्गत सिध्द बाबा बालसमुद, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत दामाखेडा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी,खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल है। इन कार्यों के लिए नोडल एजेंसी क्रेडा को निर्धारित किया गया है। (CM Sai in Sonakhan)
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय सोनाखान स्थित शहीद स्मारक में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सोनाखान में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोलने, सोनाखान मड़ई मेला के लिए 15 लाख देने, सोनाखान के 3 तालाबों का अमृत सरोवार में उन्नयन और शहीद वीर नारायण के पेंशन के लिए वंचित वंशजों को भी पेंशन देने की घोषणा की। इसके साथ ही 10 हितग्राहियों को पीएम आवास ग्रामीण की चांबी सौंपा। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, पीएम जनमन आदर्श पंचायत बल्दाकछार और औवराई का सम्मान, आदिवासी समाज के युवा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया।