Collector SP Conference: राजधानी रायपुर में कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 सितंबर को यानी आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:- CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन, 19 अगस्त को दिल्ली AIIMS में हुए थे भर्ती
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कलेक्टर्स आम जनता के हितों को केंद्र में रखकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इन योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर जुट कर काम करें। प्रशासन के कार्यों से जनता के मन में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव उत्पन्न हो। मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में लगातार 8 घंटों तक चली कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में ये दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। (Collector SP Conference)
महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श