कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर के साथ फूंका चुनावी बिगुल, मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल के अभिषेक मंगल भवन में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (Congress assembly level training camp) का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक शकुंतला साहू,जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित नेताओं ने पूजा अर्चना कर विधिवत शुभांरभ किया गया।

यह भी पढ़े :- Horoscope 5 July 2023: बुधवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वर्चुअल जुड़कर सीधा संवाद करते हुए प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उपलब्धियां बताई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मुख्य वक्ता सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद ने आगामी चुनाव के लिए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को और अधिक सशक्त बनाने विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस संगठन की रणनीतियों को साझा किया। (Congress assembly level training camp)

वहीं मास्टर ट्रेनर राजेश साहू रमेश पांडे सत्यजीत सेंडे अनमोल चौबे प्रत्युष भारद्वाज ने कांग्रेस के इतिहास, बूथ मैनेजमेंट, सोशल मीडिया के उपयोग सहित कांग्रेस संगठन द्वारा तैयार की गई रणनीतियों को साझा किया। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर में पहुंचकर शासन की जनहितकारी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार करने के साथ ही जनता से सीधा संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।

प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस गोपी साहू, तेलघानी बोर्ड सदस्य रोहित साहू, लोकेश कन्नौजे, परमेश्वर यदु, नीलू चंदन, साहू रामप्रसाद वर्मा, सुनील कुर्रे, खिलेन्द्र वर्मा, मनीष चंद्राकर, अशोक यादव, रघुनंदन वर्मा, अमृत साहू, युवराज चंद्राकर, गणेश शंकर जायसवाल, मेघनाथ यादव, ऋत्विक मिश्रा, विमल साहू, अश्वनी वर्मा, बरातू ध्रुव, अमर मिश्रा, कमल नारायण, राजपूत चित्रांगत साहू, सुकालु यदु, देवीलाल बार्वे, रवि बंजारे, लेखराम जायसवाल, कोमल वर्मा, सुखसागर जायसवाल, नीरेंद्र छत्रिय, मोनिका पटेल, पिंटू वर्मा, विमल अजय, भावेश यादव, सनत वर्मा, पुनीत साहू, सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी जोन अध्यक्षगण सेक्टर अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष नगरीय निकाय जनपद जिला के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। (Congress assembly level training camp)

Related Articles

Back to top button