छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 223 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, 7 नवंबर को होगा मतदान

CG First Phase Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 223 प्रत्याशी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। पहले चरण के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की। बता दें कि पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जबकि पहले चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए अब तक 64 नामांकन पत्र दाखिल, पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत पहले चरण में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8, कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 अभ्यर्थी बचे हैं। पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 7 नवंबर और मतगणना 3 दिसंबर 2023 है। (CG First Phase Voting)

दूसरे चरण के लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल

वहीं दूसरे चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दूसरे दिन कुल 59 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक सबसे ज्यादा अहिवारा और सक्ती विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर, जैजैपुर, रायपुर ग्रामीण, डौंडीलोहारा से 3-3, मनेन्द्रगढ़, कोटा, मस्तूरी, बिलाईगढ़, कुरूद, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, साजा, बेमेतरा, कटघोरा से 2-2, भरतपुर-सोनहत, बैकुठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, रायगढ़, सारंगढ़, रामपुर, मरवाही, तखतपुर, बिलासपुर, अकलतरा, पामगढ़, बसना, खल्लारी, भाटापारा, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, गुंडरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर से 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस तरह अब तक दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 43 अभ्यर्थियों ने 64 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। (CG First Phase Voting)

Related Articles

Back to top button