Chhattisgarh : मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

Chhattisgarh के कैबिनेट मिनिस्टर दयाल दास बघेल के गार्ड ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. इसकी सूचना मिलते ही SP संतोष सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़े :- रायपुर रेलवे स्टेशन में RPSF जवान से चली गोली, मौत और एक यात्री घायल

दरअसल रायपुर के गंज थाना इलाके में कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के बंगले में तैनात जवान रोहित सलामे रात 2 बजे मंजन करने के लिए गया था. इसके बाद वह गार्ड रूम में आया और अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में गोली मार दी. इसकी आवाज सुनते ही यहां हड़कंप मच गया. बंगले में तैनात अन्य जवान पहुंचे तब तक आरक्षक की मौत हो चुकी थी.इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को मिली। सूचना मिलते ही रायपुर के एसपी संतोष सिंह, कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, DSP लाइन निलेश द्विवेदी, RI वैभव मिश्रा, गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पहुंचे. (Chhattisgarh )

बताया जा रहा है कि आरक्षक 25 दिनों तक छुट्टी पर था. वह अपने घर गया हुआ था. करीब सप्ताह भर पहले ही वो वापस आया है. आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी है इसके कारणों का पुलिस पता कर रही है. पुलिस असफरों ने बताया कि आरक्षक के सुसाइड करने की वजह क्या है? इस संबंघ में पता किया जा रहा है. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. (Chhattisgarh )

Related Articles

Back to top button