
Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी CM विजय शर्मा बीजापुर पहुंचकर गंगालूर क्षेत्रातंर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों के जांबाज जवानों से जिले के रक्षित केंद्र में मुलाकात की। साथ ही उनके साहसिक और सफल ऑपरेशन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया। डिप्टी CM शर्मा ने कहा कि सुरक्षाबलों के जवानों की भुजाओं की ताकत के बदौलत मैं सड़क मार्ग से बीजपुर आया हूं। इसके पहले कोई भी गृहमंत्री सड़क मार्ग से बीजापुर नहीं आए। गौरतलब है कि 20 मार्च को हुए इस मुठभेड़ में 14 महिला समेत कुल 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- बस्तर की आत्मा है इसकी संस्कृति, आतंक से मुक्त पंचायतों को मिलेगा एक करोड़ का विकास पैकेज: डिप्टी CM शर्मा
शिनाख्त नक्सलियों में DVCM, ACM, PPCM और PLGA सदस्य शामिल थे। इस मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR,इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉचंर, BGL लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाइयां, नक्सली वर्दी, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ। बस्तर रेंज में तैनात DRG, STF, बस्तर फाइटर, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP CAF और अन्य समस्त सुरक्षाबल सदस्यों की ओर से मजबूत मनोबल और स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा-विकास के लिए समर्पित होकर काम किया जा रहा है। 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षाबलों की ओर से प्रभावी रूप से प्रतिबंधित और गैर कानूनी CPI नक्सलवादी संगठन के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिसमें बीजापुर जिले में 80 दिनों में 82 नक्सलियों का शव बरामद हुआ है। (Deputy CM Vijay Sharma)
डिप्टी CM विजय शर्मा ने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आया हूं, आपके अदभूत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी। इस अभियान से आपने देश और दुनिया की सोच बदली है। भीषण मुठभेड़ में हमारे एक जांबाज जवान शहीद हुए उसको मैं श्रद्धांजलि देता हूं। बस्तर शांति का टापू रहा है, लेकिन कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यह की शांति भंग हुई है। हमारे सुरक्षाबल और पुलिस के जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस अवसर पर बस्तर IG सुंदरराज पी, DIG कमलोचन कश्यप, कलेक्टर, SP समेत अन्य पुलिसबल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। (Deputy CM Vijay Sharma)
वहीं बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ समेत पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत राजमिस्त्री और अन्य प्रशिक्षण प्रदाय कराया जा रहा है। बीते तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने डिप्टी CM विजय शर्मा का स्वागत भारत माता की जय घोष करते हुए किया। इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने डिप्टी CM से सीधा संवाद करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की, जिसमें रामलू भंडारी, अर्जुन मड़काम, सोमारू माड़वी, सुखराम हेमला समेत अन्य साथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले के नक्सल संगठन का जीवन एक भटका हुआ और गुमराह से भरा जीवन था। उस खोखली विचारधारा को त्याग कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर बहुत ही बेहतर जीवन मिला लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी के अभाव में हम रास्ता भटक गए थे, लेकिन शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। (Deputy CM Vijay Sharma)
सरेंडर नक्सलियों ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से हमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे हम आत्मनिर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके। डिप्टी CM विजय शर्मा ने उनके अनुभवों को गंभीरतापूर्वक सुना और आाधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता समेत सभी प्रकार आवश्यक दस्तावेज पुनर्वास केंद्र में ही बनवाकर केंद्र और राज्य शासन के समस्त योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने। वहीं पुनर्वास केंद्र में उनके दैनिक दिनचर्या से अवगत होकर प्रार्थना, पूजा-अर्चना को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने आवश्यक पहल करने, एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने रायपुर, जगदलपुर जैसे शहर ले जाने के निर्देश दिए। ज्यादातर लोग पढ़ाई नहीं किए हैं। (Deputy CM Vijay Sharma)
उनको साक्षर बनाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दिनचर्या में शामिल कर खेलकूद, मनोरंजन, देशभक्ति फिल्में दिखाने समेत उनको नियमित आमदनी के स्त्रोत हासिल हो सके उस दिशा विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर और CEO जिला पंचायत को दिए। राज मिस्त्री के कार्य सीखने पर कुछ लोगों ने उत्साहित होकर कहा कि प्रशिक्षण के बाद सिविल कार्य करेंगे, ताकि व्यवसाय और आमदनी का स्त्रोत मिल सके। डिप्टी CM शर्मा से मिलकर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, IG पी सुंदरराज, DIG कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, DFO रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, CEO जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। (Deputy CM Vijay Sharma)