Desh Me Corona: देश में कोरोना के नए मामले 18 हजार के पार, छत्तीसगढ़ में 4 लोगों की मौत

Desh Me Corona: दूसरे देशों के साथ ही भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। इधर, देश में फिर से कोरोना के नए मामले 18 हजार के पार दर्ज की गई है। देशभर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18 हजार 738 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 40 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि कोविड-19 के नए मामलों में बीते दिन की तुलना में मामूली कमी देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 34 हजार 933 पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 19,406 नए केस मिले थे, जबकि कोरोना से संक्रमित 49 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी थी। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 26 हजार 689 हो गई है। देश में अब तक 4 करोड़ 41 लाख 45 हजार 732 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 206.21 करोड़ टीकाकरण खुराक दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Gaj Girne Se Maut: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, 23 भेड़ों की भी गई जान

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 लोगों की मौत

इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। इन मरीजों को दूसरी गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना का भी संक्रमण था। इस साल एक जुलाई से 6 अगस्त के बीच कोरोना से प्रदेश के 42 मरीजों की जान गई है। महामारी की संक्रमण दर भी बढ़कर अब 5.30% की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। यह दर कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते जाने का लक्षण है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 493 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में दो मरीज दुर्ग जिले के और एक-एक मरीज रायपुर और बिलासपुर जिले के थे। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान जान गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के इस नए दौर की शुरुआत जून के दूसरे हफ्ते से हुई है। (Desh Me Corona)

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जुलाई से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 30 जून तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हजार 37 थी। 6 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 79 तक पहुंच गया। यानी इन 37 दिनों में ही 42 मरीजों की जान जा चुकी है। संक्रमण दर बढ़ने के साथ गंभीर मरीजों की मौत का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे अधिक 70 नए मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में नए मरीजों की संख्या 46 है। धमतरी में 39, राजनांदगांव में 37 और बालोद में 35 नए मरीज मिले हैं। सरगुजा में 28, जशपुर में 27, कांकेर में 25 और बेमेतरा-महासमुंद में 23-23 मरीज मिले हैं। कोरबा में 20, रायगढ़-बिलासपुर में 16-16 लोग पॉजिटिव पाए गए। (Desh Me Corona)

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को कुल 631 लोगों को इलाज के बाद छुट्‌टी भी दी गई है। इसके बाद भी कोरोना के तीन हजार 371 मरीजों का इलाज जारी है। इसमें से 90% से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। कुछ दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे ज्यादा 509 एक्टिव मामले रायपुर जिले में हैं। उसके बाद दुर्ग जिले का स्थान है, जहां 318 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजनांदगांव में 277 और बालोद में 231 मरीज हैं। बता दें कि एक समय में छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए थे। रोजाना 15 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे थे, जिसमें रायपुर में रोजाना 4 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे थे। हालांकि अभी हालात काबू में है, लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी है। (Desh Me Corona)

Related Articles

Back to top button