कुरुद के श्रीराम मंदिर पहुंचे जगद्गुरु रामस्वरूप आचार्य महाराज, लोगों ने फूलों से किया आत्मीय स्वागत

Dhamtari News : चित्रकूट धाम स्थित कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूप आचार्य महाराज का गुरुवार को कुरूद आगमन हुआ। वे कुरूद स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में पधारे। कुरूद के ह्रदय स्थल (पुराना बाजार) स्थित यह प्राचीन और प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर लगभग 270 साल पुराना है। जहां उन्होंने प्रभु श्री रामचंद्र व माता सीता के दर्शन कर पूजा अर्चना व आरती की। मंदिर में उपस्थित धर्म प्रेमियों ने जगतगुरु का पुष्प वर्षा व पुष्प हार से आत्मिक स्वागत किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : नारायणपुर में बाल-बाल बचे गश्ती पर निकले जवान, नक्सलियों ने जंगल में छुपा रखा था 5 किलो IED

Dhamtari News

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीराम मंदिर के महंत अखिलेश वैष्णव, शिव प्रताप ठाकुर, नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, भानु चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, सुरेश महावर, रघुनंदन साहू, मालक राम साहू, अजय केला, रमेश पांडे, गणेश साहू, सोहन आमदे, केएन सिन्हा। (Dhamtari News)

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो सकती है झमाझम बारिश, अगले 3 दिन तक के लिए अलर्ट जारी

चिरायु सिन्हा, चुनमुन ठाकुर, सौरभ महावर, मनोज केला, चंदन शर्मा, कार्तिक राम साहू, देवा साहू, विजय साहू इत्यादि उपस्थित थे। जगतगुरु ने उपस्थित जनों से धर्म संस्कृति व वैदिक शिक्षा के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूर्व से ही इस दिशा में काफी समृद्ध रहा है। (Dhamtari News)

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update : फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 4435 नए संक्रमित, एक्टिव केस भी 23 हजार के पार

Related Articles

Back to top button