Dharm Sabha in Raipur: रायपुर के रावणभाठा मैदान में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें देश के कई राज्यों से साधु-संत शामिल हुए। इस सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में किया गया। सभा के पहले दिन जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जापान के लोग जापानी हैं, लेबनान के लेबनानी हैं, फ्रांस के फ्रेंच हैं, यूरोप में यूरोपियन, अमेरिका में अमेरिकन तो फिर हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि लाखों-लाखों साल पहले हम हिंदू थे। हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे, हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानता है। किसी को दुख नहीं देना जानता, हिंदू की यही मान्यता है।
यह भी पढ़ें:- घर में मिला एक ही परिवार के 4 लोगों का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि हिंदू डुबकी लगाता है, वहां छुआछूत नहीं है। इस देश में हम सब बराबर हैं। हम आदिवासियों के बहुत बड़े उपकारी हैं कि वहां शबरी ने राम को रास्ता बताया था। वनवासियों के उपकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत में संत हैं, तीर्थ है, यहां का भविष्य कोई नहीं बिगाड़ सकता। अवधेशानंद गिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया, यहां बड़े ही भोले और नैसर्गिक प्राणी हैं। यहां का रायपुर अद्भुत दिखाई पड़ता है। हनुमान चालीसा सप्ताह में एक दिन अवश्य करें और हर दिन मंदिर जाएं, जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया। पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे। इस धरती पर हिंसा नहीं रहेगी। (Dharm Sabha in Raipur)
रावण भाटा मैदान रायपुर में आयोजित हिंदू संकल्प धर्म सभा में शामिल हुआ। इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज सहित देशभर से पधारे समस्त संत-महात्माओं का चरण स्पर्श कर अभिनंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/3j4Drziidx
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) March 19, 2023
अवधेशानंद गिरी ने कहा कि संत यात्रा जागरण की यात्रा है, संत द्वार पर आए तो भगवान द्वार पर आ गए मेरा यह मानना है। जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, वह शिव की तरह धर्म की रक्षा के लिए अपने अंगों को काटने के लिए तैयार हो जाएगा। पश्चिम की प्रवृत्ति बाजार की है। ईस्ट इंडिया कंपनी यहां बाजार देखने आए थे। पूरा संसार हिंदू की दृष्टि में परिवार है। बता दें कि रायपुर में आयोजित धर्म सभा में हिंदू जागरण यात्रा का समापन हुआ। ये यात्रा प्रदेश में 18 फरवरी को शुरू की गई थी। 30 दिनों तक चली इस यात्रा में 1000 से ज्यादा गांवों में संतों का स्वागत किया गया। (Dharm Sabha in Raipur)
रायपुर में आयोजित हिंदू धर्म सभा में शामिल हुआ l @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ArunSao3 @OPChoudhary_Ind @NitinNabin @OmMathur_bjp @motilalsahu64 @VishesharpatelP @shivprakashbjp @drramansingh @santoshpandey44 @PawanSaiBJP pic.twitter.com/uNgF1VcWxj
— DINESH SINGH RAJPUT (@DINESHS87113108) March 19, 2023
वहीं 500 से ज्यादा वंचित उपेक्षित परिवारों में संतों ने उनके घर जाकर लोगों से मुलाकात की। पिछड़े लोगों के बीच जाकर संतों ने भोजन किया। उनके साथ धार्मिक चर्चाएं की। दो लाख से ज्यादा हनुमान चालीसा, हनुमान लॉकेट, रामचरित मानस और भगवत गीता प्रसाद के रूप में निशुल्क वितरित किए गए हैं । इस पूरी यात्रा के दौरान ढाई लाख लोगों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हिंदू राष्ट्र की मांग, मेरा गांव धर्मांतरण मुक्त गांव हो इसका संकल्प लिया गया। धर्म सभा में देशभर से आए सैंकड़ों साधु-संतों ने शिरकत की। (Dharm Sabha in Raipur)
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा समापन,कार्यक्रम हिन्दू संकल्प धर्म सभा रावण भाठा दशहरा मैदान भाठागांव रायपुर में शामिल होकर श्री राम बालकदास महात्यागी जी, सहित पूज्य संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया l pic.twitter.com/0zG3gTB6hZ
— HORILAL SINHA (@horilal1122) March 19, 2023