धीवर समाज ने निकाली माता की भव्य चुनरी यात्रा, डीजे की धुन में थिरके श्रद्धालु

धमतरी का धीवर समाज नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। बुधवार को महापंचमी पर समाज की ओर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। मां बम्बलेश्वरी, मां विध्ंयवासिनी देवी को श्रृंगार और चुनरी चढ़ाने के बाद मां शीतला मंदिर पहुंची।

धीवर समाज की ओर से चैत्र और क्वार नवरात्र में महापंचमी पर भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाली जाती हैं। पूरे नौ दिनों तक मां शीतला मंदिर परिसर में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राइंग, पेंटिंग आदि कराए जाते हैं। मंदिर में मंगलवार को महापंचमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

शाम 5 बजे मठमंदिर चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान श्रीराम, हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धून पर निकली इस यात्रा में एक वाहन को सजाकर मां शीतला माता की तस्वीर रखी थी। आगे-आगे बच्चे और युवाओं की टीम भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। पीछे-पीछे महिलाएं जयकारा लगाते हुए चल रही थी। शोभयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, जुलूस में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई।
करीब डेढ़ घंटे बाद यह जुलूस बम्बलाई पारा स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंची। यहां देवी मां को महाश्रृंगार और चुनरी अर्पण करने के बाद नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। यहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा रात करीब 8 बजे दानीटोला स्थित मां शीतला मंदिर पहुंची। यहां महापंचमी पूजा कर सर्वसमाज की खुशहाली की कामना की।

ये हुए शामिल-

चुनरी यात्रा में धीवर समाज के संरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सोहन धीवर, पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी, होमशंकर हिरवानी, राजकुमार फूटान, रमेश कोसरिया, लेखराम नाग, केशव सपहा, बलराम हिरवानी, कृष्णा हिरवानी, राजू ओझा, संतोष नाग, हेमंत धरमगुड़ी, अजय मीनपाल, दिलीप नाग,संध्या हिरवानी, सावित्री सपहा, आशा धीवर, शीला धीवर, मीना बैगा नाग, मीना फूटान, यशवंत कोसरिया, गणेश कोसरिया समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। मंदिर में गुरूवार को मेहंदी लगाओ तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी।

इसे भी पढ़ें-Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना

Related Articles

Back to top button