Trending

Kshmanidhi Mishra: नहीं रहे जानेमाने डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा, छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Kshmanidhi Mishra: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने शंकर नगर स्थित निवास में अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन से प्रदेश के कलाकारों के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा (Kshmanidhi Mishra) बहुआयामी कला के धनी थे। उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने के साथ ही प्रोडक्शन और गायक के तौर पर भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाई। बता दें कि क्षमानिधि मिश्रा ने ऑटो वाला भाटो, भंवर, मोर संग चल मितवा, लेड़गा नंबर 1, मयारू भौजी जैसी कई फिल्में बनाई हैं।

इसे भी पढ़ें- बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में भालू की मौत, महीनेभर में तीन भालुओं ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि ‘क्षमानिधि मिश्रा के – निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को अपूर्णिय क्षति हुई है, वे जितने बड़े कलाकार थे उतने ही संवेदनशील इंसान थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस वज्र दुख को सहने की क्षमता दे।’

Related Articles

Back to top button