Donald Trump का एक्शन टाइम…पेरिस समझौते के बाद WHO से भी अमेरिका बाहर, शपथ के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। अपने कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप ने जिन आदेशों पर दस्तखत किए हैं, उनमें पेरिस जलवायु संधि से हटने, टिकटॉक को बैन से राहत देने, कैपिटल हिल मामले में माफी और संघीय कर्मचारियों को पूर्णकालिक रूप से काम पर लौटने की आवश्यकता शामिल है। 

यह भी पढ़े ;- Donald Trump Oath Taking Ceremony : यह नया इंडिया है, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर

ट्रंप ने पद संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं. इनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं। Donald Trump ने शपथ लेने के कुछ घंटों के अंदर ही बड़ी संख्या में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़े ;- Rashifal 21 January 2025: आज मंगलवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

Donald Trump के पहले दिन के बड़े कार्यकारी आदेश

  • अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट गया है। अमेरिका ने इस कदम के बारे में संयुक्त राष्ट्र को सूचित कर दिया है।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हमले के लिए दोषी ठहराए गए 1500 लोगों को माफ कर दिया।
  • अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘स्वतंत्र भाषण की बहाली’ और ‘सरकारी सेंसरशिप’ की रोकथाम का आदेश जारी किया है।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों तक टिकटॉक को चालू रखने का आदेश दिया है। अमेरिका में शनिवार को टिकटॉक बंद हो गया था।
  • ट्रंप ने एक अहम फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर कर लिया है। अमेरिका इसका हिस्सा नहीं होगा।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के समय के 78 आदेशों को भी रद्द कर दिया है। बाइडन 2020 में प्रेसीडेंट बने थे।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी नए विनियमन पर रोक लगा दी है। साथ ही संघीय भर्ती पर रोक लगाने का भी फैसला लिया गया है।
  • ट्रंप के नए आदेश के तहत संघीय कर्मचारियों को घर से काम करने के बजाय पूर्ण रूप से कार्यालय में लौटने की जरूरत होगी।
  • ट्रंप ने पिछले प्रशासन के ‘राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकार के हथियारीकरण’ को खत्म करने का भी आदेश दिया है।
Back to top button
error: Content is protected !!