आज छत्तीसगढ़ आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रायपुर NIT, IIM और भिलाई IIT के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Vice President Chhattisgarh Tour: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भिलाई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के छात्रों के साथ “बेहतर भारत के निर्माण के लिए विचार” विषय पर एक संवाद सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को बिलासपुर के गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आप सब युवा नए भारत के राजदूत हैं। देश को आपको अपना शत-प्रतिशत देना होगा। कोई भी व्यक्तिगत हित राष्ट्र हित से बढ़कर नहीं है। युवाओं को अपने चारों ओर देखना होगा, सिर्फ सरकारी नौकरियां ही जीवन का लक्ष्य न हो।

यह भी पढ़ें:- Donald Trump का एक्शन टाइम…पेरिस समझौते के बाद WHO से भी अमेरिका बाहर, शपथ के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब नए भारत में धरती से लेकर आकाश तक असीमित अवसर हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एकता और समानता के प्रतीक थे। हमें उनकी शिक्षाओं और संदेशों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को बदलते तकनीक से तालमेल बैठते हुए कौशल और नवाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जीवन में कभी भी असफलता से घबराएं नहीं बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने समारोह में सत्र 2022-23 के 78 और सत्र 2023-24 के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 77 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, 09 दानदाता पदक, 01 गुरू घासीदास पदक और 01 कुलाधिपति पदक सहित 85 पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही सत्र 2022-23 और सत्र 2023-24 के कुल 122 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। (Vice President Chhattisgarh Tour)

छत्तीसगढ़ खनिज बाहुल्य राज्य: उपराष्ट्रपति 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज बाहुल्य राज्य है। यहां समृद्धि की काफी संभावनाएं हैं, इसलिए विकास की ऐसी रणनीति बनाएं जिससे सामूहिक समृद्धि बढ़े और जन-जन का विकास संभव हो। उन्होंने कहा कि बीते साल नक्सली उन्मूलन की दिशा में काफी अच्छे प्रयास हुए हैं और इन क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी बढ़ी है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अभूतपूर्व विकास वाले राज्य में नक्सलवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इस समय जो विकास हो रहा है, वह समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों, समाज के कमजोर तबके पर केन्द्रित है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जन हितैषी नीतियों और कार्यक्रमों से राज्य के समग्र विकास को एक नई दिशा दी है। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, एक ऐसी संस्था है, जिसने लगातार छत्तीसगढ़ में शिक्षा और ज्ञान के मार्ग को रोशन किया है। (Vice President Chhattisgarh Tour)

Back to top button
error: Content is protected !!