1206 पदों के लिए 10 जून को विशेष रोजगार मेले का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

Durg Special Job Fair: कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियो के लिए निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 10 जून 2023 को दुर्ग में किया जाएगा। विशेष रोजगार मेला में नियोजक प्रकाश ज्वेलर्स दुर्ग, सुख किशन बायोप्लांटेक प्राइवेट लिमिटेड, लाइफ इंश्योंरेंस कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया, टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन और सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।  

यह भी पढ़ें:- धर्मांतरण पर बोले सीएम बघेल – रमन के कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने और धर्मांतरण हुआ

जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 10 जून को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक विशेष रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट www.ncs.gov.in और सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg  पर प्राप्त कर सकते हैं। (Durg Special Job Fair)

इधर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10 से 12 जून 2023 तक तीन दिवस सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्यता की भर्ती परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 05:15 बजे तक 05 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को ऑब्जर्वर और केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। (Durg Special Job Fair)

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष प्रो. नन्दकुमार सिंह और सहायक संचालक मत्सय पालन विभाग राजेन्द्र सिंह को ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता और सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक को आब्जर्वर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष सुनिल कुमार एक्का और सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। (Durg Special Job Fair)

Related Articles

Back to top button