रायपुर। छत्तीसगढ़ में ने एक बार फिर ईडी ने दबिश दी। अधिकारियों ने नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के ठिकानों पर दबिश दी हैं।
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh: 3 राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से निपटे 11 लाख 78 हजार से ज्यादा केस, पढ़ें पूरी खबर
भिलाई और रिसाली में पार्कों की कुर्सियां और झूले सप्लाई करने से शुरुआत की। उसके बाद महादेव के संचालक का पार्टनर बनकर नेहरूनगर चौक पर ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था। साथ ही सौरभ की जूस फेक्ट्री में पार्टनर भी रहा है। साथ ही पिछले 1 साल से अपना नाम जयदीप बदलकर पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था। अभी कार्यवाही जारी हैं।
वहीं ईडी की टीम ने सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी रेड डाली है. इससे पहले भी ईडी यहां दबिश दे चुकी है. सभी स्थानों पर महादेव बैटिंग एप से जुड़े लोगों के यहां छानबीन जारी है.