Train Accident : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार को देर शाम को एक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. यहां एक एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय ‘लूपलाइन’ में चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए जबकि एक डिब्बे में आग लग गई।
हादसे ( Train Accident) के बाद दक्षिण रेलवे ने हेल्पाइनल डेस्क बनाई और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। ट्रेन में सवार यात्रियों को लेकर दूसरी ट्रेन तिरुवल्लूर से दरभंगा के लिए रवाना हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- महादेव सट्टा अभी भी चल रहा है सांय-सांय: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
हर डिवीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर
डिवीजन हेल्पलाइन नंबर
चेन्नई 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर 8102918840
दरभंगा 8210335395
दानापुर 9031069105
डीडीयू जंक्शन 7525039558
ट्रेन दुर्घटना की वजह से इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया
-12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
-13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
-12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
-07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
-06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
-13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
-02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
-12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
-13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
-12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
-07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
-06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
-13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
-02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
कैसे हुआ ट्रेन हादसा जानें
दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया गया है कि एलएचबी डिब्बों वाली ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु डिब्रूगढ़ दरभंगा एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर को रात आठ बजकर 27 मिनट पर तिरुवल्लूर जिले में पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद आगे बढ़ने के लिए हरा सिग्नल दिया गया था, लेकिन कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन के चालक दल को तेज झटका लगा और निर्दिष्ट सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय, ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ‘लूपलाइन’ में प्रवेश कर गई तथा वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा (Train Accident ) गई.