मछली पकड़ने के बंदरगाह में लगी भीषण आग, 40 बोट जलकर खाक

Fire in Visakhapatnam Port: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर भीषण आग लग गई, जिससे 40 नाव चलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की टीम ने कई गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पा लिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। DCP आनंद रेड्डी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ के 36 घंटे का निर्जला उपवास संपन्न

आंध्र प्रदेश के ADG विशाखापट्टनम रवि शंकर ने बताया कि सभी नावें किनारे पर खड़ी थी। कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई। संभावना है कि वे पार्टी कर रहे थे। सौभाग्य से अन्य नाविकों ने नांव को समुद्र में छोड़ दिया। जिस जहाज में आग लगी थी, उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था। आग विशाखापट्‌टनम के फिशिंग हार्बर में लगी थी। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग एक बोट में लगी, जो धीरे-धीरे 40 बोट तक फैल गई। (Fire in Visakhapatnam Port)

Related Articles

Back to top button