Trending

ये बैंक दे रहा FD पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज, जानिए क्या है स्कीम

Fixed Deposit Interest: अगर आप भी FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट कराने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 6 दिसंबर 2022 से लागू हैं। इस बदलाव के बाद बैंक ने सभी अवधियों में अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक आम जनता के लिए 4.00% से 9.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 9.59% तक की ब्याज दरों के साथ सात दिनों से लेकर दस साल तक की परिपक्वता वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- इस बैंक ने FD पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, अब मिलेगा और ज्यादा फायदा

बता दें कि बैंक अब 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए बैंक अब 4.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 46 और 90 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली फिक्स्ड डिपॉजिट अब 4.50% की ब्याज दर प्रदान करी जाएगी। जबकि 91 और 6 महीने के बीच की परिपक्वता वाली फिक्स्ड डिपॉजिट अब 5.00% की ब्याज दर प्रदान करेगी।

वहीं 1 साल से 1 साल 6 माह से अधिक अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर अब 7.00% है और 1 साल 6 माह से 2 साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.01% है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर जो 999 दिनों में 8।51% पर परिपक्व होती है। 32 महीने, 27 दिन से तीन साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़कर 7.25% हो गई है और तीन साल से अधिक लेकिन पांच साल से कम समय में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़कर 6।75% हो गई है। (Fixed Deposit Interest)

वहीं 5 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 9% रहेगी, जो केवल 15 दिनों के लिए यानी 6 दिसंबर, 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक वैध है। जबकि 5 साल या उससे अधिक में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 10 साल 6.00% पर होगा। वरिष्ठ नागरिक नियमित नागरिकों की तुलना में 0.50% अधिक ब्याज अर्जित करेंगे। (Fixed Deposit Interest)

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में 0.35 फीसदी की हुई बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपने कर्ज महंगे करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही आने वाले दिनों में देश के बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन सिर्फ यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड सीनियर सिटिजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर जोरदार ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटिजन के लिए यूनिटी स्मॉल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 9 फीसदी की दर से ब्याज पाने के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 181 और 501 दिनों के लिए निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट करना होगा। इसके बाद वो सालाना आधार पर 9 फीसदी का ब्याज हासिल कर सकते हैं। (Fixed Deposit Interest)

वहीं दूसरी तरफ रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.50 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा। तो अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान कर रहे है, तो इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। सीनियर सिटिजन के अलावा बाकी उम्र के लोगों को 181 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक 182 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है। सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ज्वाइंट इन्वेस्टर के तौर पर रिसाइलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट के साथ इसके प्रमोटर हैं।

यूनिटी स्मॉल बैंक 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 15 से 45 दिनों वाली FD पर 4।75 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है। अगर कोई 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD में निवेश करता है, तो उसे 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा। 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की ब्याज दर और 91 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट मिलेगा। ऐसे में ये FD करने के लिए सबसे अच्छा मौका है। आप चाहे तो घर के दूसरे सदस्यों का FD कराकर उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनकी आगे की जिंदगी भी अच्छी और सुरक्षित रहेगी। (Fixed Deposit Interest)

Related Articles

Back to top button