वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले: वन मंत्री कश्यप

तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले होंगे पुरस्कृत

Chhattisgarh : राज्य सरकार द्वारा वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले यह सुनिश्चित की जा रही है। जंगल वनवासी बंधुओं के जीवन का आधार है इसका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार 67 प्रकार के विभिन्न लघु वनोपज की खरीदी कर रही है और इसकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि वनोपज खरीदी का अधिक से अधिक लाभ वनवासियों का मिल सके। यह बात वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कल गुरुवार को राजधानी स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) वन कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वन अतिक्रमण और तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक  पुरंदर मिश्रा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.श्रीनिवास राव उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :- 25 साल की यात्रा में अपने पैरों पर खड़ा है छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

Chhattisgarh के वन मंत्री केदार कश्यप ने संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अजीत दुबे सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वन मंत्री कश्यप ने 45 उपवनक्षेत्रपाल से वनक्षेत्रपाल के पद पर पदोन्नति अधिकारियों का स्टार अलंकरण कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वन कर्मी विषम परिस्थितियों में वनों के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण और प्रकृति को सहजने का काम कर रहे हैं।

Chhattisgarh के वन मंत्री कश्यप ने कहा कि राज्य में 687 वर्ग किलोमीटर वनावरण बढ़ा है और भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (आईएसएफआर) 2023 के अनुसार, छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

इस अवसर पर एपीसीसीएफ ओपी यादव, सीसीएफ शालिनी रैना, सीसीएफ नावेद शुजाउद्दीन, सीसीएफ राजू आगासिमनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष वन अधिकारी महासंघ श्री सतीश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ अजीत दुबे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!