
Raman Singh on Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) की ओर से आयोजित ‘ऑटो एक्सपो 2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य माना जाता था, लेकिन आज अपनी 25 साल की यात्रा में छत्तीसगढ़ अपने पैरों पर खड़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से धान की खरीदी कर रही है। किसान के घर में खुशहाली आने से सभी की प्रगति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर सड़कों का जाल छत्तीसगढ़ में बिछाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री समेत पूरी अर्थव्यवस्था को किसानों की आय बढ़ने का लाभ: मुख्यमंत्री साय
डॉ रमन सिंह ने कहा कि बहुत तेजी से छत्तीसगढ़ में सड़कों का निर्माण हो रहा है। दूसरी ओर एक्सीडेंट्स भी बढ़ रहे हैं। इसे रोकना हम सभी के लिए जरुरी है। हमें सड़क पर चलते वक्त सभी नियमों का पालन और सुरक्षा के उपाय जरुर अपनाने चाहिए। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऑटो मोबाइल कनेक्टिविटी का सबसे अहम जरिया है। छत्तीसगढ़ में किसानों के खाते में सीधे पैसा आने से छत्तीसगढ़ में ऑटो सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 50 प्रतिशत रोड टैक्स में लाइफ टाइम की छूट का लाभ बड़ी संख्या में मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। वाहनों की बिक्री के साथ जीवन की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। लोगों को जागरूक कर के ही हम सड़क सुरक्षा को लागू कर सकते हैं। (Raman Singh on Chhattisgarh)
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑटो एक्सपो में होंडा एसपी 125 और ऑडीक्यु 7 वाहनों को लॉन्च किया और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर रोड सेफ्टी के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से 5 लाख की राशि सीएसआर के तहत दी गई। मुख्यमंत्री ने ऑटो एक्सपो के पहले कस्टमर को वाहन की चाबी भी सौंपी। कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, मनीष राज सिंघानिया समेत राडा के सदस्य उपस्थित थे। बता दें कि एक्सपो में ऑटो मोबाइल सेक्टर की उपलब्धियों की प्रदर्शनी के साथ 200 से अधिक स्टाल और 100 से अधिक कंपनियों की नवीनतम तकनीकों और गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। (Raman Singh on Chhattisgarh)