Delhi Eection 2025 : राहुल गांधी देर रात पहुंचे AIIMS, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार का जाना हाल

Delhi Eection 2025 : देश के दूर-दराज इलाकों से इलाज की आस में लोग AIIMS दिल्ली आते हैं. सर्दी के मौसम में यहां हालात खराब हो जाते हैं. मरीजों और उनके साथ आने वाले परिवार के लोग व्यवस्था न होने के कारण खुले में ठंड झेलने को मजबूर हो जाते हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों से मिलने पहुंचे. यहां राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही जिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, उसके बारे में पूछा. मरीजों के साथ हो रही असंवेदनशीलता पर राहुल ने केंद्र और दिल्ली सरकार की आलोचना की है.

राहुल ने एम्स में इलाज करा रहे लोग जो रात को फुटपाथ और सबवे पर लेटे कई लोगों से बातचीत की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया शेयर की हैं. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता, आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं.

यह भी पढ़े :- वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक लाभ मिले: वन मंत्री कश्यप

राहुल ने कहा कि इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

राहुल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कई मरीज जमीन पर लेटे हैं. राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही राहुल ने कुछ मरीजों की दवाई के पर्चे लिए और उससे जुड़ी जानकारी ली है.

इससे पहले राहुल गांधी ने 14 जनवरी को राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.

राहुल के इन सभी विजिट को दिल्ली चुनाव (Delhi Eection 2025) से जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल इसी के जरिए दिल्ली की आज जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. (Delhi Eection 2025)

Back to top button
error: Content is protected !!