Gold Price Update: सोना की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है ताजा रेट

Gold Price Update: भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है।  शुक्रवार सुबह 24 कैरेट और 22 कैरेट के लिए 240 रुपये की गिरावट देखी गई। भारत में शुक्रवार को 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,560 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,320 रुपये था। बीते दिन भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 50,800 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,530 रुपये थी।

यह भी पढ़ें:- Flood Update: देश के कई राज्यों में आफत बनी बारिश, बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

इधर, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने का भाव 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 51,160 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,900 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,160 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,900 रुपये है। वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,160 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,900 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,160 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत शुक्रवार को 46,900 रुपये थी। पिछले 24 घंटे में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत में 210 रुपये की तेजी आई है। (Gold Price Update)

एक मिस कॉल में जानें लेटेस्ट प्राइस

आप एक मिस कॉल में लेटेस्ट प्राइज जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं। (Gold Price Update)

सबसे शुद्ध होता है 24 कैरेट का सोना

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बहुत मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं। (Gold Price Update)

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा। बता दें कि दिए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button