Gold Rate in Raipur : रूस-यूक्रेन युद्ध का भारतीय बाजार पर दिखा असर, छत्तीसगढ़ में महंगा हुआ सोना

Gold Rate in Raipur : इन दिनों सोने और चांदी के बढ़ते दाम के बीच सराफा बाजार में 90% ग्राहकी देखने को मिल रही है. फरवरी के पहले सप्ताह से अब तक 10 ग्राम सोना में 2850 रुपए की बढ़ोतरी (Gold Rate in Raipur) हुई है. प्रति किलोग्राम चांदी में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

लगभग 15 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है. सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के दाम बढ़े हैं. सोने और चांदी के दामों में लगभग 3 से 4% की वृद्धि हुई है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना लगभग 49 हजार रुपए था. यही सोना आज बढ़कर 53000 पर पहुंच गया है. प्रति किलोग्राम चांदी फरवरी के प्रथम सप्ताह में 63 हजार रुपए थी. यह आज बढ़कर 69 हजार पर पहुंच गई है.

अब तक सोना-चांदी की कीमत में आया बदलाव

  • फरवरी 2022- सोना प्रति 10 ग्राम 53000 रुपए से लेकर 52150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63000 रुपए से 69000 रुपए
  • जनवरी 2022- सोना प्रति 10 ग्राम 49500 रुपए से लेकर 49150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63700 रुपए से 62600 रुपए
  • दिसंबर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49600 रुपए से लेकर 49150 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 63000 रुपए से 63700 रुपए
  • नवम्बर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49000 रुपए से लेकर 50500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 65700 रुपए से 63300 रुपए
  • अक्टूबर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 47600 रुपए से लेकर 49000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 62000 रुपए से 65500 रुपए
  • सितम्बर 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 48700 रुपए से लेकर 47000 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 65100 रुपए से 61200 रुपए
  • अगस्त 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 49000 रुपए से लेकर 46600 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 69500 रुपए से 65500 रुपए
  • जुलाई 2021- सोना प्रति 10 ग्राम 48000 रुपए से लेकर 49500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 70000 रुपए से 69000 रुपए

 ये भी पढ़ें- Crime in Raipur : राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं, बदमाश ने युवक पर किया हमला

रायपुर के सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना-चांदी के दाम में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन ग्राहकी में कमी नहीं के बराबर आई है. ग्राहक आज भी अपने बजट और मांग के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर खरीद रहे हैं.

Related Articles

Back to top button