Gold Silver Price Update: 5200 तक सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है ताजा रेट

Gold Silver Price Update: भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही शादी-विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार हो रही गिरावट के बाद सोना एक बार फिर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया है। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Congress Shivir Effect: ‘चिंतन’ के बाद भी कम नहीं हो रही कांग्रेस की चिंता, अब तक इतने नेताओं ने छोड़ा साथ

बता दें कि छुट्टियों के दिन इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट बंद रहता है। लिहाजा शनिवार और रविवार को बंद होने के चलते अब सीधे बाजार सोमवार को खुलेगा। दरअसल, राष्ट्रीय छुट्टी के साथ-साथ शनिवार और रविवार को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन सोने-चांदी के रेट नहीं जारी करती है। शुक्रवार को सोना 96 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 9 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51029 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। (Gold Silver Price Update)

इतना सस्ता हुआ सोना

वहीं शुक्रवार को चांदी 925 रुपये महंगा होकर 61806 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 121 रुपये महंगा होकर 61806 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 96 रुपये सस्ता होकर 50935 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 94 सस्ता होकर 50731 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 87 सस्ता होकर 46656 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 38201 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 55 रुपये सस्ता होकर 29797 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5216 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता (Gold Silver Price Update) बिका रहा था।

सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति

गौरतलब है कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19099 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 107 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।

एक मिस कॉल में जानें लेटेस्ट प्राइस

आप एक मिस कॉल में लेटेस्ट प्राइज जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। (Gold Silver Price Update)

सबसे शुद्ध होता है 24 कैरेट का सोना

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बहुत मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा। बता दें कि दिए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button