यात्रियों के लिए गुड न्यूज : 10 दिसंबर से कम हो जाएगा ट्रेन का किराया, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली : भारतीय रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 10 दिसंबर से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेल ने कोविड महामारी से पहले चलने वाली सारी ट्रेनों को बहाल करने का आदेश दिया है। अब रेलवे में कोविड के बाद उठाए गए कदमों को वापस ले लिया गया है। इससे रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। इस ऐलान के बाद, उन्‍हें सामान्‍य ट्रेनों में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा। लेकिन आपको बता दें कि यात्रियों को सफर के दौरान अब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : इस जिले ने कर दिखाया कमाल, एक ही दिन में 1 लाख से अधिक लोगो ने लगवाया कोविड का टीका

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

 

  • हेमकुंट एक्सप्रेस
  • देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
  • चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
  • ऊंचाहर एक्सप्रेस
  • अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
  • दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
  • बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
  • बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
  • बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
  • देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
  • देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
  • दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
  • जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
  • मोगा इंटरसिटी
  • प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
  • वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button