महीने के पहले दिन मिली खुशखबरी , कमर्शियल LPG सिलिंडर हुआ सस्ता, चेक करें ताजा रेट्स

LPG Price : नए महीने की शुरुआत अच्छी न्यूज से हुई है। दरअसल, आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG स‍िलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है।

कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम  (LPG Price) में 83 रुपये की कमी की है। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।

पहली तारीख को मिली खुशखबरी

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता (LPG Price)  होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

 यह भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी को लेकर दायर मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज

आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर

लेह 1340

आईजोल 1260

भोपाल 1108.5

जयपुर 1106.5

बेंगलुरू 1105.5

दिल्ली 1103

मुंबई 1102.5

श्रीनगर १२१९

पटना 1201

कन्या कुमारी 1187

अंडमान 1179

रांची 1160.5

देहरादून 1122

चेन्नई 1118.5

आगरा 1115.5

चंडीगढ़ 1112.5

विशाखापट्टनम 1111

अहमदाबाद 1110

शिमला 1147.5

डिब्रूगढ़ 1145

लखनऊ 1140.5

उदयपुर 1134.5

इंदौर 1131

कोलकाता 1129

Related Articles

Back to top button