मुख्यमंत्री निवास में हरेली की धूम, गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले सीएम बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हरेली का त्योहार  (Hareli Tihar ) मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में भी हरेली की धूम देखी जा रहीहै। हरेली तिहार पर पारंपरिक रंग में मुख्यमंत्री निवास रंग गया है। खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों, आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दी।

यब भी पढ़े :- Crime News : बेटे-बहू ने टार्च से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/614437364010443/

बघेल ने गौमाता की पूजा-अर्चना की और उन्हें घास खिलाया। बछिया का जन्म विगत 7 जून को हुआ है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले। अपने हाथों में रखकर मुख्यमंत्री ने चलाया भौंरा। छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है। (Hareli Tihar)

यह भी पढ़े :- Hareli Tihar : छत्तीसगढ़ का ‘पहला तिहार’ हरेली आज, सीएम हाउस में हो रहा है आयोजन, देखें LIVE

Related Articles

Back to top button