छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी को होगा नगरपालिका उप चुनाव, 15 पार्षद पदों के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में

Chhattisgarh News : नगरपालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 पार्षद पदों के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन पदों के लिए 9 जनवरी 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक निर्धारित केन्द्रों में मतदान होगा। और 12 जनवरी 2023 को मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस निकालेगी महारैली

नगरपालिका उप निर्वाचन के लिए 14 नगरीय निकायों में कुल 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था। नामांकन पत्रों की समीक्षा में 2 नामांकन खारिज किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन से नाम वापस लेने के पश्चात 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। (Chhattisgarh News)

यह भी पढ़ें : CM के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर सवाल, रमन सिंह ने कहा- प्रायोजित है पूरा कार्यक्रम

बिलासपुर नगरपालिका निगम के वार्ड क्रमांक 16 के लिए 3 अभ्यर्थी, नगर पंचायत बलौदा में वार्ड क्रमांक 5 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगर पंचायत नया बारद्वार के वार्ड क्रमांक 7 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 27 के लिए 5 अभ्यर्थी, नगरपंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र. 12 के लिए 3 अभ्यर्थी, नगरपंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 14 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 के लिए 3 अभ्यर्थी।

यह भी पढ़ें : बर्फीले तूफान से अब तक 48 लोगों की मौत, इन जगहों पर सबसे ज्यादा असर

नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार के वार्ड क्रमांक 5 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 के लिए 2 अभ्यर्थी और के वार्ड क्रमांक 9 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्रमांक 1 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 के लिए 2 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद कवर्धा के वार्ड क्रमांक 19 के लिए 4 अभ्यर्थी तथा नगरपंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 13 के लिए 2 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन से नाम वापस लेने के पश्चात 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button