अब ड्रोन से नक्सलियों को किया जाता है ट्रेस…इसलिए बचने का कोई रास्ता नहीं है: गृहमंत्री विजय शर्मा

HM Sharma on Naxalism: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जवानों ने नया तरीका अपनाया है। प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती है। ड्रोन से नक्सलियों को ट्रेस किया जाता है। इसलिए किसी के पास कोई रास्ता नहीं है। आने वाले सालों में नक्सलवाद का आतंक बस्तर से समाप्त होना चाहिए। यह सरकार का संकल्प है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार कर रही डबल इंजन सरकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

डिप्टी CM शर्मा ने कहा कि यह हमारे सुरक्षाबल के वीर जवानों के साहस और भुजाओं की ताकत का परिणाम है। इस सफल अभियान में शामिल सभी जवानों को बहुत बहुत बधाई। निश्चित ही जल्द नक्सलवाद से बस्तर को मुक्ति मिलेगी। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि भागते हुए नक्सलियों को ड्रोन से ट्रेस कर उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। ऐसे में नक्सलियों के पास सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें फोर्स की कार्रवाई से जूझना पड़ेगा। आने वाले सालों में नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। गांव-गांव में स्कूल, सड़क, हॉस्पिटल जैसे विकास काम होने चाहिए, जो हम करवा रहे हैं। (HM Sharma on Naxalism)

कल सुबह से लेकर दोपहर तक हुई मुठभेड़: IG

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG, STF, CRPF का बल संयुक्त अभियान के लिए रवाना किया गया था। अभियान के दौरान कल सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान 7 नक्सलियों के शव रिकवर किए गए। काफी बड़ी संख्या में हथियार भी रिकवर किए गए। अभी भी आस-पास के इलाके में सर्चिंग जारी है। IG ने बताया कि जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना रेकावाया के जंगलों में हुआ था, जहां जवानों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। (HM Sharma on Naxalism)

Back to top button
error: Content is protected !!