Chhattisgarh Train Cancellation Problem: रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया बड़ा झटका, 6 सितंबर तक 58 ट्रेनों को किया कैंसिल

Chhattisgarh Train Cancellation Problem: त्योहारी सीजन के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को फिर बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रेलवे ने एक बार फिर 58 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 58 ट्रेनों को आठ दिन के लिए यानी 6 सितंबर तक रद्द कर दिया है। इस बार रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में नान इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया है। इससे पहले 21 अगस्त को रेलवे ने एक साथ 61 ट्रेनों को रद्द किया था।

यह भी पढ़ें:- WHO Ne Ki Chhattisgarh Ki Tarif: WHO ने छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को सराहा, इन प्रयासों की तारीफ

रेलवे ने फिर से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए आदेश जारी किया है। दअरसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने और ऑटो सिगनलिंग सहित कई काम किया जाएगा, जिसकी वजह से 58 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 6 सितंबर तक रद्द कर दिया है। (Chhattisgarh Train Cancellation Problem)

21 अगस्त को 61 ट्रेनों को किया गया था कैंसिल

बता दें कि 21 अगस्त को रेलवे ने 61 गाड़ियों को एक साथ कैंसिल कर दिया था। तब बताया गया था कि बिलासपुर रेल खंड में हिमगिर स्टेशन में यार्ड की चौथी लाइन का काम चल रहा है। इसमें मुंबई-हावड़ा रूट की ज्यादातर ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। इन सभी ट्रेनों का आज से परिचालन शुरू होना था। इससे पहले ही रेलवे ने बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी किया है। (Chhattisgarh Train Cancellation Problem)

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

  • 30 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितंबर इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितंबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितंबर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितबंर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितंबर कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 6 सितंबर तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 3 सितंबर तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 5 सितंबर तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त 2 एवं 3 सितंबर को शालीमार से छूटने वाली 12101हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 05 सितंबर तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 5 सितंबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त एवं 2 सितंबर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1, 4 एवं 5 सितंबर को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 एवं 4 सितम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 एवं 3 सितंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 एवं 3 सितंबर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितंबर को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 सितंबर को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 एवं 6 सितंबर को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त एवं 5 सितंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 एवं 8 सितंबर को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 एवं 3 सितंबर को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 एवं 5 सितंबर को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 एवं 3 सितंबर को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 एवं 5 सितंबर को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 एवं 7 सितंबर को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 सितंबर को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 04 सितंबर को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 सितंबर को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 सितंबर को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 सितंबर को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितंबर को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 सितंबर को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त को गांधीधाम छूटने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधांम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये गाड़ियां बीच में ही हो जाएगी समाप्त 

  • 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भा एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
  • 31 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भा एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
  • 30 अगस्तसे 4 सितंबर तक छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
  • 1से 6 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस (Chhattisgarh Train Cancellation Problem) आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें। 

इन वजहों से रद्द की जाती है ट्रेन

बता दें कि ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं। इसमें पहला खराब मौसम है। देश के कई तटीय इलाकों में कई बार तूफान की समस्या हो जाती है। कई बार ज्यादा बारिश के कारण आंधी भी आने लगती है। ऐसे में कई बार रेलवे खराब मौसम के कारण ट्रेनों के टाइम में या तो बदलाव कर देता है या उन्हें कैंसिल कर देता है। वहीं ट्रेनों के सही संचालन और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे रेल की पटरियों की समय-समय पर मरम्मत करवाता है। ऐसे में इस कारण भी ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है। इसके साथ ही कई बार कानून व्यवस्था के कारण भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। (Chhattisgarh Train Cancellation Problem)

Related Articles

Back to top button