Trending

कितना जरूरी है यूपी: तस्वीरों में दिखाई दिया योगी का कद, लखनऊ में कंधे पर हाथ रख टहलते दिखे पीएम मोदी

नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाज से लोगों को हमेशा से ही चौंकाते आए हैं। डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार सुबह राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे।

इसे भी पढ़े:रासायनिक खाद का सशक्त विकल्प है वर्मी कम्पोस्ट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके,

अपना तन-मन अर्पण करके।

जिद है एक सूर्य उगाना है,

अम्बर से ऊँचा जाना है,

एक भारत नया बनाना है।।

Back to top button