कसाई बना पति : पत्नी के शव के टुकड़े कुकर में उबालता रहा पूर्व सैनिक, फिर झील में फेंका

Telangana : हैदराबाद में पूर्व सैनिक ने पत्नी का खौफनाक कत्ल कर डाला और उसके शव से भी क्रूरता की। उसकी हरकत ऐसी थी कि कोई भी शख्स सुनकर ही सिहर जाए। 45 वर्षीय शख्स गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर डाला और फिर शव के तमाम टुकड़े कर डाले। यही नहीं उसने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला।

यह भी पढ़े :- Kapil Sharma Death Threat: अगर 8 घंटे में…अब कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत इन स्टार्स को मिली पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

आरोपी की पहचान गुरु मूर्ति के रूप में हुई है, जो फिलहाल DRDO के स्थानीय सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। इसके अलावा वह सेना में रह चुका है, जहां से रिटायरमेंट के बाद वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गुरु मूर्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था और माना जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर ही उसने ऐसे कांड को अंजाम दे डाला। उसकी पत्नी वेंकट माधवी के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने 16 जनवरी को पुलिस में दर्ज कराई थी।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम गुरु मूर्ति है, जो सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कंचनबाग में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा है। 35 वर्षीय मृतका वेंकट माधवी, जो गुरु मूर्ति की पत्नी थीं, एक सप्ताह पहले लापता हो गई थीं। जब महिला के माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो जांच के दौरान यह भयावह सच सामने आया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने घरेलू झगड़े के बाद पत्नी की हत्या की। उसने शव को टुकड़ों में काटकर प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उन्हें पास की झील में फेंक दिया। इस खौफनाक घटना ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड की याद दिला दी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।

घरेलू हिंसा का यह काला अध्याय

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे। हालांकि, हत्या के पीछे के असल कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। दंपति की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। इस घटना ने एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा और वैवाहिक जीवन में बढ़ती कड़वाहट को उजागर किया है। (Telangana)

श्रद्धा वाकर हत्याकांड

यह मामला दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड की याद दिलाता है। मई 2022 में श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसने शव को पहचान से बचाने के लिए 35 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा और धीरे-धीरे उन्हें जंगल में फेंक दिया। (Telangana)

Back to top button
error: Content is protected !!