
ICC Champions Trophy 2025 : स्पिनरों के जादू और कप्तान रोहित शर्मा (76) की बेहतरीन पारी के साथ अन्य भारतीय बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 2000 की खिताबी हार का बदला भी पूरा कर लिया, जब स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर उसका पहला चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था। हालांकि, इस बार रोहित शर्मा की टीम ने किसी भी तरह की चूक नहीं की और रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत को एक बार फिर चैंपियन बना दिया।
यह भी पढ़े :- महिला दिवस पर ‘निरामयः ऑनलाइन फिटनेस क्लब’ का फ्री मेडिसिन लाइफ कैंप, महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले, भारत ने 10 महीने पहले आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था, और तब भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। रोहित और विराट के लिए यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है। फाइनल मुकाबले में रोहित का बल्ला जमकर चला, उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दिलाकर जीत की मजबूत नींव रखी। इससे पहले, भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की थी, जबकि 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल 50 गेंदों पर 30 रन बनाकरआउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद विराट कोहली आए लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके. कोहली दूसरी ही गेंद पर एलीबडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए वहीं अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए वहीं जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से सैंटनर और ब्रेसवेल ने दो दो विकेट चटकाए.
इससे पहले,स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की. लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला. न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए थे. छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिए आए वरुण ने विल यंग को पवेलियन भेजा. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया.
स्पिनर्स ने लगाई बल्लेबाजों पर लगाम
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारे लेकिन नतीजा भी वही हुआ, जो पिछले 4 मैचों में टॉस हारने के बाद हुआ था. एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स ने रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई और टीम को सफलता दिलाई. वरुण चक्रवर्ती (2/45) ने पहली सफलता दिलाई जबकि असली कमाल किया कुलदीप यादव (2/40) ने. पूरे टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग में निरंतरता की कमी के कारण आलोचना झेल रहे कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र (37) को बोल्ड कर दिया. फिर अगले ही ओवर में केन विलियमसन का विकेट भी हासिल कर लिया.
इसके बाद डैरिल मिचेल (63) ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला, जबकि ग्लेन फिलिप्स (34) से भी उन्हें साथ मिला. मगर न्यूजीलैंड की टीम थोड़ा और जल्दी ढेर हो सकती थी, अगर टीम इंडिया ने इन दोनों बल्लेबाजों के कैच ड्रॉप नहीं किए होते. कुल मिलाकर इस फाइनल में भारत ने 4 कैच ड्रॉप किए. फिर भी भारतीय स्पिनरों ने कसी हुई बॉलिंग से न्यूजीलैंड को इनका ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया. आखिर में माइकल ब्रेसवेल ने सिर्फ 40 गेंदों में 53 रन (नॉट आउट) की पारी खेली और टीम को 251 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया.
रोहित ने फाइनल में दिखाया जलवा
टीम इंडिया को इस फाइनल में अपने कप्तान रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद थी और जरूरत भी थी. पूरे टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी और साथ ही फाइनल मैचों में भी वो कोई अर्धशतक तक नहीं लगा सके थे. साथ ही उनके संन्यास की अटकलें लगातार जारी थीं. रोहित (76) ने ऐसे में इस अवसर को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया और अपने आक्रामक अंदाज में न्यूजीलैंड को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया और फिर शुभमन गिल (31) के साथ शतकीय साझेदारी की.
टीम इंडिया को यहां पर जल्दी-जल्दी 2 झटके लगे और शुभमन गिल के बाद विराट कोहली (1) भी पवेलियन लौट गए. जल्द ही कप्तान रोहित भी अपना विकेट गंवा बैठे. यहां से श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल ने 61 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. श्रेयस अर्धशतक से चूक गए और अक्षर पटेल (29) भी कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए. मगर केएल राहुल (34 नाबाद) और हार्दिक पंड्या ने टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. जीत से ठीक पहले हार्दिक आउट हुए लेकिन राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को खिताब दिलाकर ही दम लिया. (ICC Champions Trophy 2025)