छत्तीसगढ़ नक्सली हमला में 2 जवान शहीद, जम्मू-कश्मीर में 2 जवान घायल

IED Blast in Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। इस बीच बीजापुर जिले के तर्रेम के पास  नक्सलियों के प्लांट किए गए IED की चपेट में आने से STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 4 जवान घायल हैं, जिन्हें अभी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। वहीं लौटते के दौरान जवान IED की चपेट में आ गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

यह बी पढ़ें:- NEET Paper Leak Case : परीक्षा दोबारा होगी या नहीं? आज आयेगा सुप्रीम फैसला, पढ़े पूरी खबर

सूचना के आधार पर तीनों जिलों से STF, DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। शहीद जवानों में STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शामिल हैं, जो रायपुर और नारायणपुर के रहने वाले थे। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जाएगा। इधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। दरअसल, कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। (IED Blast in Bijapur)

डोडा जिले में मुठभेड़ जारी

इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक गोलीबारी हुई। बता दें कि आतंकियों को सेना ने जंगल में घेर रखा है। वे बाहर निकालने के लिए रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। डोडा में ही 15 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 9 जुलाई को कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 5 जवानों का घायल जारी है। बता दें कि डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था, जहां 12 जून के बाद से लगातार मुठभेड़ जारी है, जहां अब तक 5 जवान शहीद और 9 घायल हुए है। जबकि तीन आतंकी भी मारे गए हैं। (IED Blast in Bijapur)

Back to top button
error: Content is protected !!