NEET Paper Leak Case : परीक्षा दोबारा होगी या नहीं? आज आयेगा सुप्रीम फैसला, पढ़े पूरी खबर

NEET Paper Leak Case : विवादों से घिरी नीट यूजी परीक्षा 2024 पर आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 18 जुलाई के लिए अपलोड की गई सूची के अनुसार चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाल दी थी।

यह भी पढ़े :- जब तक जिंदा हूं रायपुर दक्षिण से कोई अलग नही कर सकता: बृजमोहन

इन याचिकाओं में नीट-यूजी 2024  (NEET Paper Leak Case) के आयोजन में कथित अनियमितताओं व पेपर लीक की जांच करने, परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। पीठ ने कहा था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उसे नीट-यूजी 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच में हुई प्रगति पर एक रिपोर्ट सौंपी है।

सु्प्रीम कोर्ट में पिछले सप्ताह दाखिल एक अतिरिक्त हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा था कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने नीट-यूजी 2024 के नतीजों का डेटा विश्लेषण किया है, जिसमें न तो इस बात के संकेत मिले हैं कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और न ही ऐसा सामने आया है कि स्थानीय अभ्यर्थियों के किसी समूह को फायदा पहुंचा और उन्होंने अप्रत्याशित अंक हासिल किए।

नीट  (NEET Paper Leak Case) मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
5 मई- देश के 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर करीब 24 लाख छात्रों ने NEET-UG एग्जाम दिया.
4 जून- एग्जाम रिजल्ट आने पर पता चला कि 67 छात्रों ने टॉप किया है. इसके बाद पेपर लीक के आरोप लगे.
13 जून- NEET एग्जाम को रद्द करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. लेकिन अदालत ने इसकी काउंसिल पर रोक नहीं लगाने की बात कही और NTA से जवाब मांगा, जिसमें एनटीए ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कही.
14 जून- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई है.
15 जून- आठ छात्रों ने एक और याचिका दायर की, जिसमें OMRआंसर शीट्स का फिर से मूल्यांकन और अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई.
17 जून- केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कुछ जगहों पर NEET एग्जाम में अनियमितता की बात स्वीकार की.
20 जून- एनटीए के कामकाज को मजबूत बनाने की सिफारिश के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया.
21 जून- SC ने नीट की काउंसिल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख़ तय की. जबकि छह जुलाई से नीट की काउंसिल शुरू होनी थी.
22 जून- नीट एग्जाम में कथित धांधली की जांच CBI को सौंपी गई. एनटीए के महानिदेशक पद से सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया और 23 जून को होने वाली NEET-PG एग्जाम स्थगित किया गया.
23 जून-ग्रेम मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने दोबारा नीट एग्जाम दिया.
1 जुलाई- NTA द्वारा संशोधित रिजल्ट घोषित करने के बाद टॉप करने वालों की संख्या 67 से घटकर 61 रह गई.
5 जुलाई- केंद्र सरकार ने SC में कहा कि नीट एग्जाम को पूरी तरह से रद्द किया गया को लाखों ईमानदार छात्र गंभीर रूप से खतरे में आ जाएंगे. सबूतों के बिना यह सही नहीं होगा.
11 जुलाई- नीट परीक्षा मामले पर होने वाली सुनवाई को टालकर अगली तारीख 18 जुलाई कर दी गई.
18 जुलाई- आज सुप्रीम कोर्ट 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और इस मामले में फैसला भी सुना सकता है.

Back to top button
error: Content is protected !!