Trending

Importance of Number Four: जन्म दिनांक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 4 का क्या हैं महत्व

Importance of Number Four: पहले हम यह जान लेते हैं कि अंको की उत्पत्ति कैसे हुई। वर्तमान के अंक ज्योतिष में जिस विवेचन या विधा को देख रहे हैं, वह कैसे आया था, मुलत: संख्या के गणित का ही विशेष प्रकार का फलित है। किंतु संख्या शब्द ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य को प्रकट नहीं कर पाता, इसलिए इसे संख्या ज्योतिष के स्थान पर अंक ज्योतिष या अंक विज्ञान के नाम से जानते हैं.

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी मास की 4, 13, 22 अथवा 31 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 4 (चार) होता है, (उदहारण:- 13=1+3=4 अंक शेष) इन तरीकों के अतिरिक्त यदि किसी अन्य संख्या का जोड़ एक हो तो उसका मूलांक भी 4 (चार) ही होगा. (Importance of Number Four)

4 का अंक वास्तविकता एवं स्थायित्व का संकेत देता है.  यह अंक भौतिक जगत का द्योतक है तथा वर्गाकार एवं घनाकार है.  इससे भौतिक अवस्था,  भौतिक नियम, तर्क, कारण एवं विज्ञान का आभास होता है. यह अनुभूतियों, अनुभव एवं ज्ञान के रूप में पहचान स्थापित करता है. इससे विभाजन अलग अलग होना, योजनाएं बनाना, तथा वर्गीकरण करना है. यहां स्वास्तिक विधि चक्र तथा संख्याओं का क्रम एवं योग है, यह चेतना, बुद्धि, विवेक, अध्यात्मिकता एवं भौतिकता के अंतर की पहचान स्थापित करता है.  

अंक 4 का प्रतिनिधि ग्रह राहु है.

  1.  इस अंक से प्रभावित जातक पुराने रीति-रिवाजों का विरोधी और नई राह बनाने वाला होता है.
  2.  कई विद्वान इसका स्वामी ग्रह यूरेनस मानते हैं, परंतु भारतीय मत अनुसार इस का स्वामी राहु है.
  3.  यह व्यक्ति महान क्रांतिकारी, वैज्ञानिक और राजनीतिक होते हैं, यह अहंकारी होते हैं, इनके साथ चौंकाने वाली घटनाएं घटती रही हैं.
  4.  यह घर बाहर व समाज सब प्रकार की राजनीति की जानकारी रखते हैं, इन्हें परिश्रम की तुलना में प्रतिफल कम मिलता है. जुझारू होते हैं.
  5.  यह सभा सोसाइटी में मुख्य भूमिका निभाते हैं, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में यह ऊंचा स्थान प्राप्त करते हैं.
  6.  यह आश्चर्यजनक कार्य करने वाले काम करते हैं, असंभव कार्य भी सहज ही कर डालते हैं.
  7.  यह सदा संघर्षमय रहते हैं, यह भविष्य के लिए तैयार रहते हैं, किंतु वर्तमान की उपेक्षा कर देते हैं.
  8.  यह दिखावा पसंद करते है, यह पक्के परिवर्तनकारी / सुधारक होते हैं.
  9.  अंक वाली स्त्रियां सारे घर की जिम्मेवारी अपने ऊपर ले लेती हैं, इस कारण इनका स्वास्थ्य भी कभी-कभी बिगड़ जाता है, इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इनकी स्वेच्छाचारीता से इनकी शिक्षा में बाधाएं हो जाती हैं.
  10.  गुप्त विधाओं में इन्हें बड़ी रूचि होती है.
  11.  4 अंक वाले स्त्री-पुरुष का झुकाव चार एवं छह अंक वाले स्त्री पुरुषों की तरफ अधिक होता है.
  12.  दाम्पत्य- पारिवारिक अशांति रहती है, प्रेम विवाह की संभावना रहती है, संतान का सुख कम प्राप्त होता है, किंतु एक पुत्र अवश्य होता है.
  13.  इनका अपने पिता से कभी कभी झगड़ा हो जाता है, इनके भाई बहनों के साथ कम पड़ती है, अन्य संबंधी भी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. मित्रों को यह पूरा लाभ देते हैं, पर इन्हें उनसे कम लाभ मिलता है.
  14.  6, 8 अंकों वालों से इनका सहज संबंध बन जाता है.
  15.  8 वालों के साथ इनका विशेष आकर्षण होता है, और इनके साथ टकराव मैं इन्हें हानि भी उठानी पड़ती है.
  16.  यात्राएं बहुत करनी पड़ती है, यात्रा में दुर्घटना संभव है.
  17.  इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. वाहन सुख मिलता है, प्रदर्शन पर बहुत ध्यान देते हैं.
  18.  भाग्योदय /जीवन शैली में परिवर्तन – 40 वर्ष की आयु में इनके भाग्य में परिवर्तन आता है, यह प्रमुख बनकर बड़े-बड़े परिवर्तन कर देते हैं.  नौकरी में हानि भी उठानी पड़ती है.
  19.  इनके जीवन में 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच नौकरी मिलने का अवसर आता है, 22 जुलाई से 21 अगस्त के बीच कार्यों में विघ्न पड़ता है.
  20.  यह जातक व्यावहारिक, निष्कपट एवं बात करने वाले होते हैं.
  21.  इन्हें अपने परिवार से काफी लगाव होता है, तथा अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं,- यह अधिक से अधिक लोगों का साथ पसंद करते हैं, तथा लोगों पर निर्भर रहते हैं, जिस कारण इनको काफी लोकप्रियता होती है, इन के नियम एवं सिद्धांत होते हैं.
  22.  यह स्थिर निश्चित जीवन शैली पसंद करते हैं, इन्हें अचानक बदलाव या रोमांच पसंद नहीं – यह धीमी गति से चलने वाले तथा बड़े ही क्रमिक होते हैं, अचानक बदलाव से समंजन स्थापित नहीं कर पाते, जिस कारण इन्हें दुर्भाग्य से दो-चार होना पड़ता है, फिर भी आर्थिक रूप से यह सक्षमसिद्ध होते हैं.
  23.  अपने परिवार एवं संबंधियों की अनेक जिम्मेदारियां एक साथ अपने कंधे पर ले लेते हैं, जिसके कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
  24.  यह हमेशा दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं, और लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं किसी कार्य को प्रारंभ करने में समस्या होती  हैं, किंतु जब उन्हें की रूपरेखा एवं योजना बनाकर दे दिया जाता है, तो अपना काम किसी भी क्षेत्र में गंभीरता से करके, उसे अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं. 
  25.  अपने कर्तव्य के प्रति काफी ईमानदार होते हैं, यदि करने के लिए काम ना हो तो उदास या निराश हो जाते है. 
  26.  आलस्य से इन्हें नफरत होती है इनके काम पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं रचनात्मक होते हैं, इनको दिया गया कोई कार्य समय से पूरा होने की पूर्ण संभावना होती है. 
  27.  अपने इन गुणों के कारण यह अपने काम में शिखर तक पहुंचते हैं, अनेक अवसरों पर लोग इन्हें सहायता करने एवं जिम्मेदारी लेने के लिए अनुरोध करते हैं.
  28.  अभियंता, डिज़ाइनर, उत्पादन करता वैज्ञानिक, किसान, कानूनी पेशा वाले, प्रोफेसर, शिक्षक अथवा व्यवसाय किसी भी प्रकार के रचनात्मक तथा परिणाम दाई कार्यों में सलंग्न लोग 4 अंक वाले होते हैं. 
  29.  4 अंक वाले कार्यालय अथवा दफ्तरों के विशेषकेयर टेकर भी होते हैं. 
  30.  यह कड़ी मेहनत करते हैं, कार्य पूर्ण होने के पूर्व आराम एवं मनोरंजन का भी ख्याल नहीं रखते, जिससे कि इनके स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

(Importance of Number Four)

Related Articles

Back to top button