IND vs IRE: स्मृति मंधाना की विस्फोटक सेंचुरी,भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंद में पूरा किया शतक

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी तूफानी बैटिंग से तबाही मचा दी। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए पारी में सिर्फ 70 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। महिला क्रिकेट टीम में टीम इंडिया के लिए यह सबसे तेज सेंचुरी है। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए 135 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 90 गेंद का सामना कर 12 चौके और 7 छक्का भी लगाया। मंधाना के साथ प्रतिका रावल ने भी दमदार शतक ठोका।

यह भी पढ़े :- किसी और देश में बयान दिया होता तो गिरफ्तार हो गए होते- RSS चीफ मोहन भागवत पर भड़के राहुल गांधी, पढ़े पूरी खबर

स्मृति मंधाना और प्रतिका की इस दमदार शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन का स्कोर बनाया। महिला वनडे क्रिकेट में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 4 विकेट पर 491 रन बनाए थे।

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

15 – मेग लैनिंग
13 – सूजी बेट्स
10 – टैमी ब्यूमोंट
10 – स्मृति मंधाना
9 – चमारी अथापट्टू
9 – चार्लोट एडवर्ड्स
9 – नैट साइवर-ब्रंट

महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक

स्मृति मंधाना- 70 गेंद, vs आयरलैंड (2025)
हरमनप्रीत कौर- 87 गेंद, vs साउथ अफ्रीका (2024)
हरमनप्रीत कौर- 90 गेंद, vs ऑस्ट्रेलिया (2017)
जेमिमा रोड्रिगेज- 90 गेंद vs आयरलैंड (2025)

पहली बार महिला वनडे में भारतीय टीम ने बनाया 400 + का स्कोर

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 418 रन का स्कोर बनाया जो महिला वनडे में भारतीय टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. पहली बार भारतीय महिला टीम ने 435 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. महिला वनडे में यह चौथा सर्वोच्च स्कोर है। (IND vs IRE)

भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट लिये। आर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। (IND vs IRE)

Back to top button
error: Content is protected !!